×

Kushinagar News: कोपजंगल में बाघ की दहशत, ग्रामीणों ने शुरू किया रतजगा

Kushinagar News: ख़ड्डा थाना क्षेत्र के कोपजंगल और हिरनही इलाके में बाघ के लगातार विचरण से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बीते दो दिनों से बाघ के दिखाई देने और मवेशियों को शिकार बनाने की घटनाओं के बाद लोग दिन-रात चौकसी कर रहे हैं।

Mohan Suryavanshi
Published on: 23 Jun 2025 2:42 PM IST
Kushinagar News: कोपजंगल में बाघ की दहशत, ग्रामीणों ने शुरू किया रतजगा
X

Kushinagar News

Kushinagar News: जनपद के ख़ड्डा थाना क्षेत्र के कोपजंगल और हिरनही इलाके में बाघ के लगातार विचरण से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बीते दो दिनों से बाघ के दिखाई देने और मवेशियों को शिकार बनाने की घटनाओं के बाद लोग दिन-रात चौकसी कर रहे हैं। बाघ के साथ एक शावक होने की भी आशंका जताई जा रही है। स्थिति को गंभीर देखते हुए वन विभाग की टीम ने इलाके में कांबिंग शुरू कर दी है और बाघ को पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगाया गया है।कल कोपजंगल के समीप एक बाघ ने मवेशी को मार डाला और झाड़ियों में खींच ले गया। ग्रामीणों ने जब वहां शोर मचाया और झाड़ी की तलाशी ली तो मवेशी का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ।

इस घटना के बाद से ग्रामीणों में डर का माहौल है और लोगों ने समूह में रहकर लाठी-डंडों के साथ रतजगा शुरू कर दिया है।ग्रामीणों का कहना है कि बाघ खेतों और जंगल के आसपास लगातार घूम रहा है, जिससे बच्चों और महिलाओं का बाहर निकलना बंद हो गया है। ग्रामीण अकेले जंगल या खेत की ओर जाने से कतरा रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने बाघ के पंजों के निशान मिलने की पुष्टि की है और बताया कि उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। वन रेंज अधिकारी ने बताया कि बाघ को पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगाया गया है और लगातार निगरानी की जा रही है। साथ ही क्षेत्रीय लोगों को सतर्क रहने और समूह में ही बाहर निकलने की सलाह दी गई है।

ग्रामीण बोले— पहले भी हुई है ऐसी घटनाएं।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी इस इलाके में बाघ जैसे वन्यजीवों का आना-जाना रहा है। मगर इस बार बाघ ने मवेशियों पर हमला कर दिया, जिससे भय और ज्यादा बढ़ गया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story