TRENDING TAGS :
Kushinagar News: तेज आंधी और बारिश से पेड़ गिरा, 15 वर्षीय आयुष की मौत, तीन लोग घायल
Kushinagar News: कुशीनगर के समाही बुजुर्ग मठिया गांव में पेड़ गिरने से 15 वर्षीय आयुष की मौत, तीन लोग घायल, आंधी-बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त और यातायात प्रभावित।
तेज आंधी और बारिश से पेड़ गिरा, 15 वर्षीय आयुष की मौत, तीन लोग घायल (Photo- Newstrack)
Kushinagar News: कुशीनगर। जिले में शनिवार से हो रही तेज आंधी और बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसी बीच तमकुही राज थाना क्षेत्र के समाही बुजुर्ग मठिया गांव में एक दर्दनाक हादसे में 15 वर्षीय किशोर आयुष की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, आयुष अपने परिजनों के साथ गिरे हुए पेड़ को काट रहा था। इसी दौरान पास में खड़ा एक और पेड़ अचानक गिर गया और आयुष उसके नीचे दब गया।
परिवार के लोगों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घटना में मन्नू यादव, पुष्पा देवी और निशा घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक आयुष दो भाइयों में सबसे बड़ा था और कक्षा 9 का छात्र था। उसके पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं। बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। तेज बारिश और हवा के कारण जिले के अलग-अलग वन रेंजों में सैकड़ों पेड़ों के गिरने की सूचना है। कई स्थानों पर स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे पर पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित हुआ।
दोपहर ढाई बजे के बाद मौसम में थोड़ी नर्मी आने पर वन विभाग और स्थानीय लोगों की मदद से मुख्य मार्गों से पेड़ों को हटाने का कार्य शुरू किया गया। तमकुही रेंज में नेशनल हाईवे-28 पर पेड़ों के गिरने से जाम की स्थिति बन गई। वहीं, कुशीनगर महापरिनिर्वाण मंदिर के पास भी कुछ समय तक आवागमन बाधित रहा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!