TRENDING TAGS :
मिर्जापुर: आकाशी बिजली की चपेट में आने से दो की मौत, तीन झुलसे, मुख्यमंत्री ने जताया शोक
Mirzapur News: मिर्जापुर में आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, तीन लोग झुलसे
Mirzapur lightning strike
Mirzapur News: ड्रमंडगंज क्षेत्र में सोमवार को शाम छह बजे के करीब बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से पवांरी कलां गांव में खेत में काम कर रहे एक किसान की मौत हो गई। वहीं मड़वा धनबल गांव में एक बच्चे की मौत हो गई। आकाशीय बिजली की चपेट आने से पशुपालक सहित चार लोग झुलस गए सभी का उपचार चल रहा है। मृतक किसान के साथ दूसरा भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गया। हलिया ब्लाक के हथेड़ा गांव में घर के बाहर खड़ी जीनस 13 वर्षीय लड़की भी झुलस गई। जिसे आनन फानन में निजी साधन से परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले जाया गया। आकाशीय बिजली से हुई मौत पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को राहत राशि सपना का निर्देश दिया है।
अलग अलग गांवों में दो की मौत
मिर्जापुर जनपद के ड्रमंडगंज क्षेत्र के बंजारी कला गांव निवासी (57) राम सजीवन विश्वकर्मा उर्फ छोटकू धान के खेत में कार्य कर रहे थे। उसी दौरान बूंदाबांदी के बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आने से राम सजीवन विश्वकर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। छोटेलाल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती कराया है। आकाशीय बिजली का कहर हथेड़ा गांव निवासी शकील की पुत्री जीनस (13) घर के बाहर खेल रही थी।इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गई। परिजन आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
जहां पर बच्ची का इलाज चल रहा है। मड़वा धनावल गांव में भैंस चरा रहे पशुपालक शिवकुमार मौर्य (60) व उनका पौत्र आलोक मौर्य (8) गंभीर रूप से झुलस गए। जिसमें बालक की हालत गंभीर बनी थी। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज में आलोक मौर्य की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मिर्जापुर में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त किया।सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल दिए जाने के दिए निर्देश।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!