TRENDING TAGS :
Azamgarh News: वज्रपात की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत, अन्य लोग झुलसकर हुए घायल
Azamgarh News: अतरौलिया क्षेत्र में शुक्रवार को अलग-अलग तीन गांवों में आकाशीय बिजली की घटनाए प्रकाश में आयी है। इनमें एक किशोरी, एक युवती और एक अधेड़ व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।
वज्रपात की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत, अन्य लोग झुलसकर हुए घायल (Photo- Newstrack)
Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद में बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से लोगों की मौत हो जा रही है। प्रशासन की तरफ से इन घटनाओं का आंकड़ा सही ढंग से बताया नहीं जा रहा है। इसी तरह अतरौलिया क्षेत्र में शुक्रवार को अलग-अलग तीन गांवों में आकाशीय बिजली की घटनाए प्रकाश में आयी है। इनमें एक किशोरी, एक युवती और एक अधेड़ व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। इन घटनाओं में आठ अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
रोपाई कर रही महिलाओं पर हुआ वज्रपात
मिली जानकारी के अनुसार, जोहबतपुर गांव में खेत में धान की रोपाई कर रही महिलाओं पर अचानक वज्रपात हुआ। इस हादसे में 16 वर्षीय अंतिमा, पुत्री मंटू, की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मजदूरी के लिए खेत में काम कर रहे थे। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, सुखीपुर गांव में 23 वर्षीय ज्योति, पुत्री राजाराम, जो सिलाई सीखने के बाद सेनपुर से लौट रही थी, आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। इस हादसे में उनकी भी मौत हो गई। इसी तरह, भीलमपुर छपरा गांव में 55 वर्षीय श्रीराम राजभर, पुत्र रामभवन, जो अपनी गाय चरा रहे थे, आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। इस घटना में उनकी और उनकी गाय की मौत हो गई।
आकाशीय बिजली गांवों में भय व्याप्त
तीनों गांवों में इन घटनाओं के बाद कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। परंतु आकाशीय बिजली गिरने से लोगों में भय व्याप्त है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!