TRENDING TAGS :
Firozabad News: शिकोहाबाद: कुएं में जहरीली गैस से एक ही परिवार के तीन भाइयों की दर्दनाक मौत, रेस्क्यू में फेल रहा सिस्टम
Firozabad News: मोबाइल निकालने उतरे थे कुएं में, जहरीली गैस बनी जानलेवा—फायर ब्रिगेड की लापरवाही और देरी ने बढ़ाई पीड़ा, गांव में पसरा मातम
Firozabad News (Social Media image)
Firozabad News: शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नगला पोहपी में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन युवकों की जान चली गई। खेत के किनारे बने एक पुराने कुएं में जहरीली गैस की चपेट में आने से तीनों युवकों की मौत हो गई। मोबाइल फोन कुएं में गिरने के बाद एक-एक कर तीनों युवक नीचे उतरे, लेकिन कोई बाहर नहीं आ सका घटना दोपहर करीब 12 बजे हुई, जब चंद्रवीर, अजय, ध्रुव और गौरव खेत पर पहुंचे। कुएं के पास बैठने के दौरान एक युवक का मोबाइल नीचे गिर गया। सबसे पहले अजय कुएं में उतरा, पर उसकी कोई आवाज नहीं आई। फिर चंद्रवीर और ध्रुव भी उतर गए, लेकिन जहरीली गैस के कारण तीनों की दम घुटने से मौत हो गई। चौथे साथी गौरव ने ग्रामीणों को सूचना दी। इसके बाद डीएम रमेश रंजन और एसएसपी सौरभ दीक्षित समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन हादसे के चार घंटे बाद। इस देरी को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया।
फायर ब्रिगेड के उपकरणों ने भी इस मौके पर धोखा दे दिया। पहला ऑक्सीजन सिलेंडर लीक था और उसमें मात्र 50 बार दबाव बचा था। इससे रेस्क्यू में और देरी हुई। लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद फायर फाइटर और पुलिस कर्मियों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया।
तीनों मृतक—अजय, चंद्रवीर और ध्रुव—एक ही परिवार के थे और उनकी शादी हो चुकी थी। अजय की पत्नी पिंकी मायके में थी और उसके दो छोटे बच्चे हैं। चंद्रवीर की पत्नी किरन के दो बच्चे आरव और आरवी हैं, जबकि ध्रुव के डेढ़ साल के बेटे को परिवार "बाबू" कहकर बुलाता है। गांव में मंगलवार को किसी के घर चूल्हा नहीं जला और मातम पसरा रहा। लोगों ने आरोप लगाया कि अगर फायर ब्रिगेड के उपकरण समय पर और दुरुस्त होते, तो शायद किसी की जान बच सकती थी। मौके पर पहुंची चिकित्सकीय टीम ने भी सहयोग किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge