Siddharthnagar News: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Siddharthnagar News: इटवा थाना क्षेत्र अंतर्गत धौरहरा गांव में एक हृदय विदारक हादसा सामने आया है, जहां आकाशीय बिजली गिरने से 39 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई।

Intejar Haider
Published on: 22 Aug 2025 7:16 PM IST (Updated on: 22 Aug 2025 10:24 PM IST)
Siddharthnagar News: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, परिवार में मचा कोहराम
X

Lightning strike Death, Siddharthnagar News

Siddharthnagar News: जिले के इटवा थाना क्षेत्र अंतर्गत धौरहरा गांव में एक हृदय विदारक हादसा सामने आया है, जहां आकाशीय बिजली गिरने से 39 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान भालचंद्र पुत्र रामखेलावन के रूप में हुई है, जो धौरहरा गांव के निवासी थे।जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को भालचंद्र किसी काम से घर से हथियवा बाजार जा रहे थे। रास्ते में अचानक मौसम बिगड़ गया और तेज बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में भालचंद्र आ गए। घटना इतनी गंभीर थी कि बिजली गिरते ही वे मौके पर गिर पड़े।

स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें पास के अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भालचंद्र की मौत की खबर गांव पहुंचते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजन बदहवास हैं और गांव में शोक की लहर है।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को सरकारी राहत राशि दिलाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि भालचंद्र मेहनतकश और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे, जिनकी असमय मौत ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। प्राकृतिक आपदा के तहत मुआवजा दिलाने के लिए तहसील प्रशासन को अवगत करा दिया गया है और संबंधित रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!