TRENDING TAGS :
Barabanki News: अवसानेश्वर मंदिर में बिजली करंट फैलने से मची भगदड़, 2 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल
Barabanki News: बाराबंकी के अवसानेश्वर मंदिर में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए। बिजली का तार गिरने से करंट फैल गया, जिससे श्रद्धालु करंट की चपेट में आ गए।
Barabanki News:
Barabanki News: यूपी के बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ तहसील स्थित अवसानेश्वर मंदिर में एक दर्दनाक हादसा हुआ। तड़के तीन बजे के आसपास मंदिर के मुख्य द्वार पर बिजली का तार टूटकर गिरने से करंट फैल गया। तार की चपेट में आने से श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए लगाए गए टीन शेड और पाइप में करंट उतर आया, जिससे दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इस घटना में करीब 35 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए त्रिवेदीगंज और हैदरगढ़ सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। घटना के बाद भगदड़ मच गई और स्थिति को संभालने के लिए डीएम और डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक, सावन के तीसरे सोमवार को अवसानेश्वर महादेव मंदिर में भारी भीड़ थी। जलाभिषेक के दौरान कुछ बंदर टीन शेड पर कूद गए, जिससे बिजली का तार टूटकर शेड पर गिर गया। तार गिरते ही उसमें करंट फैल गया, जिससे वहां मौजूद लोग घबराए और भगदड़ मच गई।
भगदड़ और करंट से दो श्रद्धालुओं की मौत
हादसे के पीछे कारण बताया जा रहा है कि एक बंदर ने बिजली के तार पर कूदने के कारण तार टूट गया। यह तार गिरते ही मंदिर के मुख्य द्वार पर लगे टीन शेड और पाइप में करंट उतर आया, जिससे वहां मौजूद श्रद्धालु करंट की चपेट में आ गए। इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही भगदड़ मच गई, जिससे स्थिति और अधिक तनावपूर्ण हो गई। हालांकि, प्रशासन की सक्रियता के बाद मंदिर में सामान्य स्थिति बहाल हो गई और श्रद्धालु कतारों में खड़े होकर दर्शन-पूजा करते रहे। मृतकों में से एक की पहचान प्रशांत पुत्र राम गोपाल, निवासी मुबारकपुर के रूप में हुई है, जबकि दूसरे मृतक की पहचान की जा रही है।
हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा का कार्यक्रम रद्द
यह हादसा विशेष रूप से सावन के सोमवार के दिन हुआ, जब मंदिर में अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे। हादसे के बाद, जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कहा कि घायलों का इलाज जारी है और इस दुखद घटना पर प्रशासन पूरी तरह से निगरानी बनाए हुए है। दरअसल, आज सुबह इस तीर्थ स्थल पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होने का कार्यक्रम था, लेकिन हादसे के बाद इसे रद्द कर दिया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!