TRENDING TAGS :
Kushinagar News: रजिस्ट्री कराने आए बुजुर्ग की तहसील परिसर में अचानक मौत, हड़कंप
Kushinagar News: तमकुहीराज तहसील में हुई घटना, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा; पूर्व बिजलीकर्मी थे मृतक
रजिस्ट्री कराने आए बुजुर्ग की तहसील परिसर में अचानक मौत (photo: social media )
Kushinagar News: जनपद के तमकुहीराज तहसील परिसर में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अपनी भूमि की रजिस्ट्री कराने आए एक बुजुर्ग की अचानक गिरकर मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना तहसील परिसर में आपूर्ति विभाग कार्यालय के सामने हुई, जहां देखते ही देखते भारी भीड़ जुट गई और हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान नेक मुहम्मद (88 वर्ष), पुत्र नवी हुसैन, निवासी ग्राम पंचायत बसडिला बुजुर्ग, थाना तमकुहीराज के रूप में हुई है। वह अपनी भूमि की रजिस्ट्री कराने उपनिबंधक कार्यालय, तमकुहीराज पहुंचे थे। किसी काम से वह परिसर में स्थित आपूर्ति विभाग कार्यालय के सामने गए, तभी अचानक जमीन पर गिर पड़े और अचेत हो गए।
लोगों ने तत्काल एंबुलेंस को सूचना दी
आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें गिरते देखा तो मदद के लिए दौड़े। लोगों ने तत्काल एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन उसी दौरान किसी ने घटना की जानकारी थानाध्यक्ष तमकुहीराज सुशील कुमार शुक्ला को भी दे दी। सूचना पर सक्रिय हुए थानाध्यक्ष खुद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए थाने की सरकारी गाड़ी से अचेत बुजुर्ग को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुहीराज भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि नेक मुहम्मद पूर्व में उत्तर प्रदेश सरकार के बिजली विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी थे। उनके निधन की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके। इस घटना से तहसील परिसर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और लोगों में शोक की लहर दौड़ गई।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!