Kushinagar News: अनुमोदित मदरसा का ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा, मदरसा प्रबंधक पर गंभीर आरोप

Kushinagar News: मदरसा प्रबंध तंत्र ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर शासन से अनुमोदन प्राप्त किया और सरकारी धन का दुरुपयोग किया।

Mohan Suryavanshi
Published on: 9 Aug 2025 8:09 PM IST
Madrasa Manager Accused of Illegal Occupation of Gram Sabha Land of Approved Madrasa
X

मदरसा प्रबंधक पर अनुमोदित मदरसा का ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा का आरोप (Photo- Newstrack)

Kushinagar News: कुशीनगर। जनपद निवासी राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य फूल बदन कुशवाहा ने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में कुशीनगर जनपद के फाजिलंगर विकास खंड के ग्राम सभा धनौजी खुर्द, स्थित मदरसा अंजुमन इस्लामिया फैजुल उलूम पर अवैध अतिक्रमण और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। श्री कुशवाहा ने पत्र में लिखा है कि वर्ष 1996 में अनुमोदित यह मदरसा अपनी कोई भूमि न होने के बावजूद ग्राम सभा की बंजर भूमि पर कब्जा कर वर्षों से संचालित किया जा रहा है।

आरोप है कि मदरसा प्रबंध तंत्र ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर शासन से अनुमोदन प्राप्त किया और सरकारी धन का दुरुपयोग किया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में स्थानीय नागरिकों द्वारा कई बार जिला प्रशासन से शिकायत की गई, लेकिन कार्रवाई के नाम पर केवल औपचारिकताएं निभाई गईं।

नियुक्ति में रिश्वतखोरी का आरोप

पत्र में वर्ष 2024 में हुई नियुक्तियों का भी जिक्र है। आरोप है कि मदरसा प्रबंधक ने कुछ रिक्त पदों पर नियुक्ति के बदले जमीन मालिक के पुत्र को नौकरी दी, बदले में उस व्यक्ति की जमीन मदरसा के नाम दर्शाए गई। इसे श्री कुशवाहा ने स्पष्ट रूप से भ्रष्टाचार का मामला बताया। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा की भूमि पर कब्जा कर संचालित हो रहे इस मदरसे की मान्यता तत्काल रद्द की जाए, भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाए और दोषी प्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!