TRENDING TAGS :
ADM ट्रैक्टर पर बाढ़ प्रभावित गांव पहुंचे, राहत किटें बांटी, सहायता का भरोसा दिया
लखीमपुर खीरी में बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा, राहत किट वितरण, प्रशासन ने प्रभावितों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिया।
Lakhimpur Kheri News: जिले में बाढ़ की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। प्रभावित परिवारों तक राहत पहुँचाने और मौके की वस्तुस्थिति परखने के लिए प्रशासनिक अधिकारी खुद मैदान में उतरकर हालात का जायजा ले रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने तहसील धौरहरा के बाढ़ प्रभावित ग्राम लुधौनी और मड़वा का दौरा किया।
एडीएम स्वयं ट्रैक्टर पर सवार होकर गाँव पहुँचे। उनके साथ एसडीएम धौरहरा शशिकांत मणि भी मौजूद रहे। दुर्गम और जलभराव वाले मार्गों से होते हुए जब अधिकारी गांव पहुँचे तो ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। गांव पहुँचकर एडीएम व एसडीएम ने प्रभावित परिवारों से भेंट की। उन्होंने उनके कुशलक्षेम की जानकारी ली और कहा कि बाढ़ की इस आपदा में प्रशासन आपके साथ खड़ा है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि राहत सामग्री, भोजन और चिकित्सीय सुविधाओं की आपूर्ति लगातार जारी रहेगी।
निरीक्षण के दौरान डीएम की पहल पर सीएसआर के माध्यम से तैयार की गई विशेष बाढ़ राहत किट का वितरण किया। इस किट में छाता, मच्छरदानी, टॉर्च, पानी की बोतल और सेनेटरी नैपकीन जैसी जरूरी सामग्री सम्मिलित थी। प्रभावित ग्रामीणों ने एडीएम को बताया कि उन्हें प्रशासन द्वारा लंच पैकेट भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। समय से भोजन मिलने पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया और प्रशासन के प्रयासों के लिए आभार जताया।
एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि जिले की सभी तहसीलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्य लगातार संचालित हैं। डीएम के नेतृत्व में टीम सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी परिवार राहत से वंचित न रहे। बताते चलें प्रभावितो के लिए मोबाइल टॉयलेट एवं पानी टैंकर की भी व्यवस्था की गई।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!