TRENDING TAGS :
Mathura News: मथुरा डीएम ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, राहत सामग्री बांटी
Mathura News: अधिकारियों की टीम ने तहसील महावन क्षेत्र के ग्राम नगला अकोस का दौरा किया और वहां बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात की निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सरकार पूरी तरह से उनके साथ है।
मथुरा डीएम ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण (photo: social media )
Mathura News: जिले में यमुना नदी का जल स्तर बढ़ने से प्रभावित गांवों का निरीक्षण करने जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह पहुंचे। उनके साथ बलदेव विधायक पूर्ण प्रकाश, सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा और कई आलाधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों की टीम ने तहसील महावन क्षेत्र के ग्राम नगला अकोस का दौरा किया और वहां बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात की निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सरकार पूरी तरह से उनके साथ है। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की जा रही है, जिसमें आटा, चावल, दाल, चीनी, सरसों का तेल और दूध की किट शामिल हैं। इसके अलावा, टेंट और अन्य जरूरी सामान भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
डीएम ने कहा कि अब तक लगभग 350 गांवों में प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाई गई है। उन्होंने साफ कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश हैं कि किसी भी परिवार को परेशानी या तकलीफ न हो। सरकार की ओर से हर संभव मदद की जा रही है।ग्रामीणों से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि बाढ़ से प्रभावित सड़कें और पुल भी जल्द ही दुरुस्त करवा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद पहुंचाई जाएगी।निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने भी अपनी समस्याएं अधिकारियों के सामने रखीं।
समाधान का आश्वासन दिया
जिलाधिकारी ने सभी को ध्यान से सुना और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी परिवार भूखा न रहे और सुरक्षित स्थानों पर रह सके।ग्रामीणों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!