Lakhimpur Kheri News: एक्शन मोड में आए सीडीओ, कहा- 45 दिन में चाहिए पूरा स्कूल भवन नहीं तो कार्रवाई तय

Lakhimpur Kheri News: सीडीओ अभिषेक कुमार ने निर्माण स्थल पर उपयोग की जा रही सामग्री—ईंट, टाइल्स और सीमेंट का मौके पर सैंपल लिया और उसकी गुणवत्ता की जांच के निर्देश दिए।

Sharad Awasthi
Published on: 9 May 2025 4:20 PM IST
CDO Abhishek Kumar inspects school building
X

सीडीओ अभिषेक कुमार ने किया स्कूल भवन का औचक निरीक्षण (Photo- Social Media)

Lakhimpur Kheri News: जिले में निर्माण कार्यों में सुस्ती पर अब शिकंजा कसना शुरू हो गया है। सीडीओ अभिषेक कुमार ने बीएसए प्रवीण तिवारी संग कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय राजापुर और कोरिया जंगल स्थित निर्माणाधीन उच्चीकृत विद्यालय भवन का औचक निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था को कड़े निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान सीडीओ अभिषेक कुमार ने निर्माण स्थल पर उपयोग की जा रही सामग्री—ईंट, टाइल्स और सीमेंट का मौके पर सैंपल लिया और उसकी गुणवत्ता की जांच के निर्देश दिए। उन्होंने पाया कि कार्यस्थल पर मैनपावर की उपलब्धता कम है और निर्माण कार्य की रफ्तार भी अत्यंत धीमी चल रही है।

इस लापरवाही पर नाराज़गी जताते हुए सीडीओ ने कार्यदायी संस्था सीएनडीएस को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि निर्माण कार्य हर हाल में 45 दिनों के भीतर गुणवत्ता सहित पूरा होना चाहिए।

निर्माण कार्य के लिए तय किए टाइम स्लॉट

सीडीओ ने निर्देश दिया कि कार्यदायी संस्था प्रत्येक निर्माण गतिविधि के लिए अलग-अलग टाइम स्लॉट तय किए, ताकि गर्मी की छुट्टियों के बाद विद्यालय की कक्षाएं सुचारु रूप से संचालित हो सकें। उन्होंने यह भी कहा कि राजापुर में संचालित विद्यालय में पहले से ही ओवरक्राउडिंग है, इसलिए नए भवन का समय पर पूर्ण होना अत्यंत आवश्यक है।

सीडीओ ने लिए छात्राओं के हित में त्वरित फैसले

इसके बाद सीडीओ ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, राजापुर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वाटर कूलर बंद पाया गया, जिस पर उन्होंने तत्काल उसे क्रियाशील करने के निर्देश दिए। वहीं प्रथम तल पर अत्यधिक गर्मी को देखते हुए मूवेबल कूलर लगाने का आदेश भी दिया गया। सीडीओ ने स्पष्ट किया कि छात्राओं की शिक्षा और सुविधा में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story