TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri: सीएम के संभावित आगमन को लेकर तैयारियां तेज, अफसरों ने लिया तैयारियों का जायजा
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में सीएम योगी आदित्यनाथ के संभावित आगमन को लेकर तैयारियों का निरीक्षण, अधिकारियों ने दिए दिशा-निर्देश
सीएम के संभावित आगमन को लेकर तैयारियां तेज (photo: social media )
Lakhimpur Kheri News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित जनपद भ्रमण को लेकर लखीमपुर खीरी में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। सीएम का 27 अक्टूबर को जनपद आगमन संभावित है, जिसके मद्देनज़र शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
सीडीओ अभिषेक कुमार, एसपी संकल्प शर्मा, विधायक अमन गिरि, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, नगर पालिका परिषद गोला चेयरमैन विजय शुक्ला ‘रिंकू’ शुक्रवार को कबीरधाम आश्रम मुस्तफाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड, सेफ हाउस, पार्किंग, यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था की बिंदुवार समीक्षा की। इस दौरान आयोजन समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
संबंधित विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश
अधिकारियों ने व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए मौके पर संबंधित विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। सीडीओ अभिषेक कुमार ने साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, मंच और बैठक व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा। वहीं संबंधित विभागों को निर्धारित समय सीमा में तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।
एसपी संकल्प शर्मा ने सुरक्षा के दृष्टिगत रूट डायवर्जन, हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक की व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन और पुलिस बल की तैनाती की विस्तृत रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ड्यूटी प्वाइंट पर पुलिस कर्मियों की स्पष्ट जिम्मेदारी तय की जाए ताकि कार्यक्रम के दौरान कोई व्यवधान न उत्पन्न हो।
पैदल भ्रमण कर प्रत्येक बिंदु का निरीक्षण किया
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर स्थल का पैदल भ्रमण कर प्रत्येक बिंदु का निरीक्षण किया। विधायक अमन गिरि और चेयरमैन विजय शुक्ला ‘रिंकू’ ने आयोजन समिति के साथ मिलकर आवश्यक व्यवस्थाओं पर सुझाव दिए। इस दौरान सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता,पीडी एसएन चौरसिया, एएसपी अमित राय, जिला अग्निशमन अधिकारी, सीओ रमेश कुमार तिवारी सहित आयोजन समिति के सदस्य, जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



