Lakhimpur Kheri News: सीएम योगी करेंगे जिले का दौरा, डीएम-एसपी ने परखी तैयारियां, दिए निर्देश

Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने तैयारियों का लिया जायजा।

Sharad Awasthi
Published on: 26 Oct 2025 10:08 PM IST
CM Yogi will tour district, DM-SP will test preparations, give instructions
X

सीएम योगी करेंगे जिले का दौरा, डीएम-एसपी ने परखी तैयारियां, दिए निर्देश (Photo- Newstrack)

Lakhimpur Kheri News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लखीमपुर खीरी के दौरे पर आ रहे हैं। सीएम के आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल में ब्रीफिंग की।

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। सीएम की सुरक्षा एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की त्रुटि नहीं रह सके, इसको लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी एक-एक बिन्दु पर काम कर रहे है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने सीएम के कार्यक्रम के एक दिन पूर्व पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों के साथ ब्रीफिंग की। डीएम-एसपी सहित एडीएम-एएसपी ने पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। डीएम-एसपी ने कहा कि सीएम के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में किसी भी तरह की सुस्ती नहीं होनी चाहिए।


बैठक के दौरान डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों, कार्मिकों को उनके कार्य व कर्तव्यों के बारे में भी बोध कराया और सभी को पूरी निष्ठा से ड्यूटी करने को कहा।


एसपी संकल्प शर्मा ने ड्यूटी पर लगे समस्त पुलिसकर्मियों को पूरी मुस्तैदी और सतर्कता के साथ अपने तैनाती स्थल पर ड्यूटी करने के निर्देश दिए। बाहर से आए अधिकारियों को स्थानीय अधिकारियों से पहले ही संपर्क स्थापित कर अपने तैनाती स्थलों का निरीक्षण और तैयारी समय से पूर्व कर लेने के निर्देश दिए। इस दौरान सीडीओ अभिषेक कुमार, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, प्रशिक्षु आईएएस मनीषा धार्वे, एएसपी पवन गौतम, अमित राय, सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने भी अपने सरकार के विचार व्यक्त किए।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!