TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri: सीएम के आगमन से पहले हलचल तेज, कमिश्नर ने की तैयारियों की समीक्षा
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में सीएम योगी के आगमन से पहले तैयारियों का जायजा, कमिश्नर ने सुरक्षा और आयोजन व्यवस्था की समीक्षा
सीएम के आगमन से पहले हलचल तेज (photo: social media )
Lakhimpur Kheri News: सीएम योगी आदित्यनाथ के संभावित जनपद भ्रमण से पहले लखीमपुर खीरी प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। शनिवार को सीएम के आगमन की तैयारियो का जायजा लेने लखनऊ मंडल के आयुक्त विजय विश्वास पंत स्वयं लखीमपुर पहुंचे, जहां डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल व एसपी संकल्प शर्मा ने उनके जनपद आगमन पर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
इसके बाद कमिश्नर ने अफसरों के साथ कबीरधाम आश्रम मुस्तफाबाद का सीधा रुख किया, जहां सीएम का कार्यक्रम संभावित है। कमिश्नर ने हेलीपैड से लेकर मंच तक हर व्यवस्था की बिंदुवार समीक्षा की। पार्किंग, सुरक्षा, यातायात, सेफ हाउस और बैठक व्यवस्था पर उन्होंने अधिकारियों से सीधी रिपोर्ट ली। साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत और सजावट को लेकर भी उन्होंने निर्देश दिए कि कोई कमी नहीं रहनी चाहिए, सब कुछ समय से और मानक के अनुरूप तैयार हो। इस दौरान आयोजन समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
संबंधित विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश
आयुक्त ने व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए मौके पर संबंधित विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, मंच और बैठक व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा। वहीं संबंधित विभागों को निर्धारित समय सीमा में तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ अभिषेक कुमार, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, एसडीएम अश्विनी कुमार सिंह, युगांतर त्रिपाठी, सीओ रमेश कुमार तिवारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और आयोजन समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने अपने-अपने स्तर पर की जा रही तैयारियों की जानकारी कमिश्नर को दी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



