TRENDING TAGS :
रफ़्तार का कहर: लखीमपुर खीरी में दो बाइकों की भीषण टक्कर, 5 गंभीर घायल; ओयल रेफर
सिसैया-ढखेरवा हाइवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, सभी घायलों को जिला मुख्यालय ओयल रेफर किया गया
Dhaurahra_Lakhimpur Kheri Bike Accident News (Image from Social Media)
Dhaurahra/Lakhimpur Kheri: शनिवार की सुबह सिसैया-ढखेरवा हाइवे पर रफ़्तार के एक दर्दनाक हादसे में दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिसमें एक ही परिवार के सदस्य समेत कुल पाँच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना सिसैया बाजार के पास लगभग साढ़े दस बजे हुई, जिसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की भयावहता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय रेफर करना पड़ा।
दुर्घटना का दर्दनाक मंजर
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह सिसैया-ढखेरवा हाइवे पर दो बाइकें तेज़ी से आ रही थीं कि अचानक सिसैया बाजार के पास वे आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बाइकों के परखच्चे उड़ गए और उस पर सवार लोग सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़े।
घायलों में मधूसुदन शुक्ला (55 वर्ष) और उनकी पुत्री अंजली (22 वर्ष) (निवासी उदयपुर, थाना पढुवा) शामिल हैं। दूसरी बाइक पर सवार थे सचिन (25 वर्ष), मुकेश (24 वर्ष) और सचिन की पत्नी लक्ष्मी (26 वर्ष) (निवासी सैनापुर, जिला बहराइच)।
ग्रामीणों और पुलिस ने संभाला मोर्चा
हादसे के तुरंत बाद, स्थानीय ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े। कोतवाली के उप निरीक्षक (SI) रुद्र प्रकाश पाण्डेय भी टीम के साथ मौके पर पहुँचे। मानवीयता दिखाते हुए पुलिस और ग्रामीणों ने तत्काल एम्बुलेंस को बुलाया और सभी घायलों को CHC धौरहरा पहुँचाया।
CHC धौरहरा के चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल जिला मुख्यालय स्थित ओयल रेफर कर दिया। यह दुर्घटना एक बार फिर हाइवे पर बेकाबू रफ़्तार और सुरक्षा नियमों के उल्लंघन की ओर इशारा करती है, जिसने त्योहारों के ठीक पहले दो परिवारों की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!






