TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri: अज्ञात युवक के मिले शव के मामले में नौ आरोपियों पर दर्ज हुआ मुकदमा
Lakhimpur Kheri News: शनिवार की देर शाम तक परिजनों ने शव का नहीं किया अंतिम संस्कार, एएसपी पहुंचे।
अज्ञात युवक के मिले शव के मामले में नौ आरोपियों पर दर्ज हुआ मुकदमा (photo: social media )
Lakhimpur Kheri News: मेलाघाट जाने वाली रोड पर मिले फरसहिया निवासी करन के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव जब घर पहुंचा तो परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए नौ लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने नौ लोगों पर हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। उधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक शव का अंतिम संस्कार करने से परिजन मना करते रहे। जिसके चलते देर शाम तक शव गांव में ही रहा और पुलिस बल भी मौजूद रहा।
बताते चलें कि गुरूवार को मेलाघाट रोड पर एक युवक का शव मिला था। जिसकी शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शुक्रवार को फोटो आदि के जरिए युवक की शिनाख्त फरसहिया गांव निवासी 24 वर्षीय करन पुत्र दौलतराम के रूप में हुई थी। जिसके बाद पहुंचे परिजनों ने भी शव की शिनाख्त की थी। शव देर शाम पोस्टमार्टम होने के बाद घर पहुंच गया तो परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजनों ने गांव की एक युवती से करन के प्रेम प्रसंग की बात करते हुए उसकी हत्या युवती के परिजनों पर करने का आरोप लगाया। मामले में देर रात ही पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया। शनिवार को सुबह से ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की बात कहकर परिजन अंतिम संस्कार करने से मना करते रहे। देर शाम तक खबर लिखे जाने तक अंतिम संस्कार नहीं हो सका था। मामले में एएसपी प्रकाश कुमार, सीओ यादवेंद्र यादव, थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने भी अलग-अलग तरीके से परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन उनको भी सफलता हाथ नहीं लगी।
शव का अंतिम संस्कार नहीं हो सका
देर शाम तक शव का अंतिम संस्कार नहीं हो सका था। इस बारे में थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि मृतक की मां सोमवती की तहरीर पर राम खिलावन, काशीराम समेत नौ लोगों पर हत्या व हरिजन एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है। बाकी जल्द ही उनकी गिरफ्तारी का भी आश्वासन दिया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!