Lakhimpur Kheri News: पैसों के लेन देन को लेकर चले लाठी-डंडे, सात लोग हुए घायल

Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में पैसों के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे चले। मारपीट में दोनों ओर से करीब सात लोग घायल हुए।

Sharad Awasthi
Published on: 24 Aug 2025 4:26 PM IST
money-dispute-fight-seven-injured lakhimpur-kherinews
X

 पैसों के लेन देन को लेकर चले लाठी-डंडे, सात लोग हुए घायल (Photo- Newstrack)

Lakhimpur Kheri News: कोतवाली क्षेत्र के गांव अतरिया में मामूली विवाद के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया और दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चल गए। घटना में में धारदार हथियार लहराते हुए भी कुछ दबंग पाए गए हैं। मामले में पुलिस ने दोनों ओर से मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

अतरिया गांव निवासी साजन व मतीन खां के घर के सदस्यों का रूपयों को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। जिसको लेकर दोनों पक्षों की पलिया पुलिस के सामने भी हाजिरी हुई थी और मामले में विवाद का निपटारा करने की बात हुई थी। एक-दूसरे से रंजिश मानते हुए दोनों ही पक्षों में गुस्सा पनप रहा था।

दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले

इसी बीच मामूली कहासुनी मारपीट में बदल गई और दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें एक पक्ष के चार व दूसरे पक्ष के तीन लोगों को सिर में व अन्य जगहों पर चोटें आईं हैं। जिनका इलाज सीएचसी में कराया गया है।

घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें तलवार सरीखा धारदार हथियार लहराते भी एक ग्रामीण व युवक दिखाई दे रहा है। मामले में पुलिस ने दोनों की तरफ से मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर नामजद लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!