खमरिया क्षेत्र के इण्टर कालेज में ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम का सामाजिक कार्यक्रम

सैकड़ो छात्र छात्राओं को बैग,कांपी,किताबें, कलम वितरित कर हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया गया। वही बैग कांपी,किताबें कलम व जामेट्री बॉक्स पाकर बच्चों ने ख़ुशी जताई

Sharad Awasthi
Published on: 17 Oct 2025 8:51 PM IST
Payame Insaniyat Forum distributes books and bags in Lakhimpur Kheri
X

Payame Insaniyat Forum distributes books and bags in Lakhimpur Kheri (image from Social Media)

Lakhimpur Kheri News: ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम की तरफ से शुक्रवार को खमरिया क्षेत्र के इण्टर कालेज में सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था द्वारा सैकड़ो छात्र छात्राओं को बैग,कांपी,किताबें, कलम वितरित कर जरूरत पड़ने पर हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया गया। वही बैग कांपी,किताबें कलम व जामेट्री बॉक्स पाकर बच्चों ने ख़ुशी व्यक्त कर फर्म का तहेदिल से आभार व्यक्त किया है।

समाज में बगैर किसी भेदभाव के इंसानियत के चलते समाज की सेवा के लिए कार्य कर रही संस्था ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम की तरफ से शुक्रवार को मौलाना अब्दुल अली हसनी की अध्यक्षता में हरद्वारी लाल सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज तमोलीपुर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था की तरफ से शिक्षा और समाजसेवा से जुड़े गणमान्य लोगों को समान्नित कर कालेज के सैकड़ो बच्चो को बैग,कांपी कलम,किताबें,जामेट्री बॉक्स वितरित कर शिक्षा के महत्व को बताकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिसको लेकर कालेज के छात्र छात्राओं ने संस्था का आभार व्यक्त किया वही क्षेत्रवासियों ने भी संस्था के सामाजिक कार्य की प्रशंसा की।


इस दौरान मौलाना अब्दुल अली हसनी ने कहा कि ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम का मकसद किसी धर्म,जाति या मज़हब से ऊपर उठकर केवल इंसानियत की सेवा करना है,संस्था जरूरतमंदों के लिए हरवक्त तत्पर है। साथ ही कहा कि आने वाले समय में भी संस्था समाज में इंसानियत,मोहब्बत और भाईचारे का पैग़ाम फैलाने का काम जारी रखेगी।


इस अवसर पर नदवा कालेज लखनऊ के छात्रों के साथ शफ़ीक़ चौधरी,प्रधानाचार्य चुन्नीलाल,समाज सेवक उदय प्रताप भार्गव,प्रेमकांत वर्मा,जितेंद्र प्रताप,अभय प्रताप,धीरेंद्र कुमार राज सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!