TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri: शारदा नदी खतरे के निशान से 11 सेमी ऊपर, बनबसा बैराज से जारी पानी ने बढ़ाया जलस्तर
Lakhimpur Kheri: आजादनगर व बर्बादनगर में घुसा पानी, एसडीएम व तहसीलदार ने बचाव कार्य शुरू किया
शारदा नदी खतरे के निशान से 11 सेमी ऊपर (photo: social media )
Lakhimpur Kheri News: शारदा नदी खतरे के निशान से 11 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। बनबसा बैराज से लगातार दो दिनों से पानी छोड़े जाने के चलते शारदा नदी का जलस्तर बढ़ा है। एनडीआरफ की टीम ने नदी के जलस्तर का जायजा लेने के बाद अलर्ट रहने की अपील की है।
बनबसा बैराज से शारदा नदी में सुबह से पानी की हो रही रिलीजिंग के चलते नदी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई है। सोमवार की देर शाम को भी बनबसा बैराज से दो लाख क्यूसेक से अधिक की पानी रिलीजिंग हुई है जिसका पानी देर रात तक नदी में आने की संभावना है। फिलहाल नदी खतरे के निशान से 11 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है और आजादनगर, बर्बादनगर गांव की आबादी में नदी का पानी घुस गया है।
गांवों का दौरा करके बचाव कार्य शुरू
एसडीएम व तहसीलदार ने गांवों का दौरा करके यहां बचाव कार्य शुरू करा दिए हैं। सोमवार को सुबह से ही बनबसा बैराज से लगातार पानी की रिलीजिंग होती रही। 92 हजार क्यूसेक से रिलीजिंग बढ़ते-बढ़ते शाम चार बजे दो लाख क्यूसेक को पार कर गई। जिसका नतीजा यह रहा कि नदी के जलस्तर मंें अचानक से बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। यह बढ़ोत्तरी सुबह से लगातार हो रही पानी की रिलीजिंग के कारण ही रही और नदी खतरे के निशान 154.590 से 11 सेंटीमीटर बढ़कर 154.700 पर पहुंच गई है। उधर नदी से सटे आजादनगर, बर्बाद नगर गांवों की आबादी में नदी का पानी घुस गया है। जिसके चलते यहां से ग्रामीण पलायन करने लगे हैं।
सूचना पर एसडीएम डा. अवनीश कुमार व तहसीलदार ज्योति वर्मा ने गांव का जायजा लिया और लेखपालों के अलावा बाढ़ बचाव दल को यहां लगा दिया है। सभी ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के निर्देश दिए हैं। बाढ़ प्रभावित गांवों पर लगातार नजर रखने के निर्देश भी लेखपालों व तहसील प्रशासन को दिए हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!