Lakhimpur Kheri News: पंजाब में आई भीषण बाढ़ से गांव के गांव उजड़ गए, हजारों लोग बेघर हो गए

Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में मुस्लिम समाज ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए मस्जिदों के जरिए राहत सामग्री और धनराशि जुटाई।

Sharad Awasthi
Published on: 9 Sept 2025 10:07 PM IST
Lakhimpur Kheri News: पंजाब में आई भीषण बाढ़ से गांव के गांव उजड़ गए, हजारों लोग बेघर हो गए
X

Lakhimpur Kheri News: सिंगाही खीरी। पंजाब में आई भीषण बाढ़ से गांव के गांव उजड़ गए, हजारों लोग बेघर हो गए। इस दर्दनाक खबर के बाद अब कस्बे की मस्जिदों के इमाम ने नमाज के बाद लोगों से अपील की, मुस्लिम समाज मदद के लिए तुरंत आगे आया लोगों खाने-पीने का सामान, कपड़े, जूते-चप्पल से लेकर तिरपाल वगैरह दे रहे हैं।

जामा मस्जिद के सदर तजम्मुल खान ने गत दिनों मस्जिदों के जरिए यह ऐलान करवाया था कि पंजाब में बाढ़ के कारण जो लोग प्रभावित हुए हैं, उनके लिए हर संभव मदद की जाए। इसके बाद कस्बे व गांव राहत सामग्री एकत्र की गई।


कस्बे झाला की आयशा मस्जिद से 51200 हजार रुपये, मदीना मस्जिद से 17200 रुपये सिंगाहा कलां से 21 हजार रुपये और सिंगाहा खुर्द से 15 हजार रुपए के साथ 70 कुन्तक अनाज बर्तन चप्पल व अन्य सामग्री एकत्रित कर मौलाना इमामत अली, मुफ़्ती बिलाल, कारी मुनीर मौलाना अशहद, ने सिख संगठन के सेवादार गुलाब सिंह, राम सिंह, अमरजीत सिंह, कुलविंदर सिंह, वीरेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह को सौंप दिया है।

हाफिज जुबैर ने कहा कि यह हमारा मानवीय और धार्मिक कर्तव्य है कि हम मुश्किल समय में मानवता के लिए कार्य करें। इस दौरान मौलाना तौहीद, मोहम्मद तालिब, जलीस अहमद, मुख्तार खां, यासीन अंसारी, मोहम्मद राशिद, तौक़ीद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!