TRENDING TAGS :
हैदराबाद गांव में सनसनीखेज घटना: पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Lakhimpur Kheri News: हैदराबाद गांव में पति-पत्नी की रहस्यमयी मौत, हत्या या आत्महत्या?
Lakhimpur Kheri News: हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव हैदराबाद में एक नि:संतान दंपति की रहस्यमयी मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। दो मंजिला मकान में छत पर पत्नी की लाश बरामदे के बिस्तर पर पड़ी मिली, जबकि नीचे भूसे वाले कमरे में पति का शव रस्सी के फंदे से झूलता हुआ मिला। न कोई सुसाइड नोट, न कोई चीख-पुकार — सिर्फ रहस्यमयी सन्नाटा और कई अनसुलझे सवाल।
घटना की सूचना मिलते ही हैदराबाद थाना प्रभारी सुनील कुमार मलिक पुलिस टीम और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ गोला एवं पुलिस उपाधीक्षक (पश्चिमी) प्रकाश कुमार ने भी घटनास्थल का मुआयना कर ग्रामीणों से पूछताछ की।
मृतक राजबहादुर (55) का शव घर के नीचे भूसे वाले कमरे में रस्सी से लटका मिला, जबकि उनकी पत्नी सुनीला देवी (50) की लाश ऊपर बरामदे में बिस्तर पर बिना किसी चोट के पड़ी थी। राजबहादुर पेशे से दूध व भैंस व्यापार से जुड़े थे और उनके पास लगभग चार बीघा जमीन भी थी। दंपति नि:संतान थे और राजबहादुर चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे।सुबह जब उनके भाई रामबहादुर मिश्र ने फोन किया और कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने अपने भतीजे मोनू मिश्र को भेजा। मोनू ने सबसे पहले शवों को देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचीं सुनीला देवी की मां रूपा देवी (पड़रिया, थाना मोहम्मदी) ने सीधे-सीधे हत्या का आरोप लगाया। उनका कहना है कि नि:संतान होने के कारण दंपति के बीच अक्सर झगड़े होते थे, और अब जायदाद हड़पने की साजिश के तहत दोनों की हत्या कर दी गई है।
सवाल जो अब भी हवा में लटके हैं:
अगर यह आत्महत्या थी, तो पत्नी की लाश बिस्तर पर क्यों मिली? वह फांसी पर क्यों नहीं थी?
किसी ने कोई आवाज या झगड़ा क्यों नहीं सुना?
क्या दोनों की मौत एक ही समय पर हुई?
और अगर यह हत्या है, तो कातिल कौन है?
गांव में मातम पसरा हुआ है, लेकिन कोई कुछ कहने को तैयार नहीं। पड़ोसियों की चुप्पी और प्रत्यक्षदर्शी का न होना इस मामले को और रहस्यमयी बना देता है।
पुलिस की जांच जारी: पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूत्रों के अनुसार, फॉरेंसिक जांच, मोबाइल कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज (यदि उपलब्ध) से कई अहम सुराग सामने आ सकते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



