Lucknow News: पत्नी को लगा करंट, बचाने पहुंचा पति भी चिपका, दोनों की दर्दनाक मौत

Lucknow News: धौरहरा गांव में बुधवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे में दंपती की करंट लगने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान 58 वर्षीय गजराज यादव और 55 वर्षीय पत्नी गीता देवी के रूप में हुई है।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 31 July 2025 9:11 AM IST
Lucknow News: पत्नी को लगा करंट, बचाने पहुंचा पति भी चिपका, दोनों की दर्दनाक मौत
X

electrocution accident lucknow

Lucknow News: गोसाईगंज क्षेत्र स्थित धौरहरा गांव में बुधवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे में दंपती की करंट लगने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान 58 वर्षीय गजराज यादव और 55 वर्षीय पत्नी गीता देवी के रूप में हुई है। हादसा उस समय हुआ जब गीता देवी घर में लगी पानी की मोटर चालू करने गई थीं। जहां वह करंट की चपेट में आ गईं। उन्हें बचाने के प्रयास में गजराज यादव भी करंट की चपेट में आ गए।

पानी की मोटर में आया करंट

बेटे हरिशंकर के मुताबिक गजराज यादव के घर में पानी की मोटर लगी हुई थी। बुधवार की शाम अचानक मोटर में करंट उतर आया। जब गीता देवी मोटर चालू करने गईं, तो वह उससे चिपक गईं। उनकी चीख सुनकर गजराज दौड़े और उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह करंट की चपेट में आ गए। उस घटना के वक्त दोनों मौके पर बेहोश हो गए। उनको परिजनों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

इलाके में शोक की लहर

इस हृदयविदारक घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। गांव के लोगों के अनुसार, गजराज यादव खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी पत्नी गीता देवी गृहिणी थीं। पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें स्वास्थ्य केंद्र से मिली। मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

परिजनों ने तहरीर नहीं दी

इस मामले में मृतक के परिजनों ने किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है और इसे एक दुर्घटना मानकर स्वीकार किया है। इस घटना के बाद गांव लोग बिजली उपकरणों की खराब स्थिति और सुरक्षा उपायों की अनदेखी को लेकर बातचीत कर रहे हैं। लोग खराब वायरिंग पर बिजली उपकरण उपयोग न करने की बात कह रहे है। गोसाईगंज पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बिजली उपकरणों का उपयोग सावधानीपूर्वक करें और खराबी की स्थिति में उपयोग न करें।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!