TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri News: चार धाम यात्रा पर निकला कोटेदार, गांव के कार्डधारकों को राशन नहीं मिला, बाहरी लोगों को बांटा गया राशन
Lakhimpur Kheri News: कोटेदार ने तय समय से 6 दिन पहले ही बाहरी कार्डधारकों से अंगूठे लगवाकर अपनी मशीन फुल कर चार धाम की यात्रा पर निकल गया।
चार धाम यात्रा पर निकला कोटेदार, गांव के कार्डधारकों को राशन नहीं मिला (photo: social media )
Lakhimpur Kheri News: धौरहरा क्षेत्र में पूर्ति निरीक्षक से सह प्राप्त कोटेदार मनमानी पर उतारु हो रहे है। उनकी वजह से कमजोर राशन कार्डधारकों को दर-दर की ठोकरें खाने के लिए छोड़ अल्लीपुर के कोटेदार ने तय समय से 6 दिन पहले ही बाहरी कार्डधारकों से अंगूठे लगवाकर अपनी मशीन फुल कर चार धाम की यात्रा पर निकल गया। जहां तय समय पर राशन लेने की सोच रखे कार्ड धारक अब दर-दर की ठोकरें खाने को विवश हो गए है। इसको लेकर राशन पाने से वंचित कार्डधारकों ने पूर्ति निरीक्षक से शिकायत भी की, बावजूद उसका कोई हल नही निकल सका। इससे यह अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है कि पूर्ति निरीक्षक व कोटेदार की जुगलबन्दी राशन पाने से वंचित कार्डधारकों पर कितनी भारी पड़ पड़ने वाली है।
धौरहरा तहसील क्षेत्र के ईसानगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत अल्लीपुर में राशन वितरण की डेट 10 जून के 6 दिन पहले ही कोटेदार अवधराम बाहरी कार्डधारकों के अंगूठे लगवाकर मशीन क्लोज कर पांच जून को चार धाम यात्रा पर निकल गया। गुरुवार को दोपहर बाद राशन लेने पहुंचे लोगों ने दुकान में बंद पड़े ताले को देख कोटेदार से संपर्क किया तो उसने वितरण पूरा हो चुका की जानकारी देकर दूसरे गांव में लेने को कह पल्ला झाड़ लिया।
कोई हल नहीं निकल सका
इसको लेकर जब इन सभी ने पूर्ति निरीक्षक से भी बात की फिर भी कोई हल नहीं निकल सका। जिसकी वजह से करीब आधा दर्जन लोग राशन लेने से ही वंचित हो अब दूसरे गांव के कोटेदार के यहाँ चक्कर लगाने को मजबूर है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!