TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri News: पलिया-भीरा रोड पर दो हादसे: एक की मौत, छह घायल, चार रेफर
Lakhimpur Kheri News: पलिया-भीरा रोड पर दो हादसे, एक की मौत, महिला समेत छह घायल
Lakhimpur Kheri News: पलिया-भीरा रोड पर दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि महिला सहित छह लोग घायल हो गए। घायलों को पलिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चार गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
पहली घटना कचनारा गांव के पास हुई, जहां देर शाम पलिया से पूरनपुर के अपने गांव शेरपुर जा रहे बाइक सवार की बाइक खड़ी बैलगाड़ी में जा टकराई। इस हादसे में बाइक सवार सलीमुद्दीन (44 वर्ष), पुत्र नजमुद्दीन निवासी शेरपुर कलां, थाना पूरनपुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसका साथी गब्बर (40 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, दोनों रिश्तेदारी में खजुरिया गांव आए हुए थे और शाम को अपने घर लौट रहे थे। शारदा पुल मोड़ के पास कचनारा के नजदीक उनकी बाइक सड़क किनारे खड़ी डनलप (बैलगाड़ी) से जा भिड़ी।दूसरी दुर्घटना अतरिया गांव के पास हुई, जहां एक टैक्सी कार नेपाली सवारियों को लेकर दिल्ली से नेपाल जा रही थी। पलिया-भीरा रोड पर ग्राम अतरिया के पास पहुंचते ही कार चालक को अचानक नींद आ गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर पलिया से सवारियां लेकर लखीमपुर जा रही बस से टकरा गई।
इस हादसे में नेपाल के कैलाली जिले के धनगढ़ी निवासी महेश प्रसाद, रंजीत सिंह, धर्मवान, पद्म राज और एक महिला पशुपति गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से सभी घायलों को पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से महेश प्रसाद, रंजीत सिंह और धर्मवान को जिला अस्पताल रेफर किया गया।बस चालक के अनुसार, कार पूरे रोड पर लहराते हुए आ रही थी। उन्होंने टक्कर से बचने का प्रयास किया, लेकिन हादसा टल नहीं सका।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!