Lucknow News: लखनऊ के 300 से अधिक स्थानों पर होगा बड़े मंगल का भंडारा, नगर निगम की टीम ने लिया जायजा, आयोजन से पहले व बाद में सफाई के निर्देश

Lucknow News: लखनऊ में बड़े मंगल के होने वाले भंडारे की तैयारियां जोरों पर हैं।

Hemendra Tripathi
Published on: 12 May 2025 9:55 PM IST
Lucknow bada mangal preparations nagar nigam active for cleanliness
X

Lucknow News

Lucknow News: 13 मई यानी मंगलवार से बड़े मंगल की शुरूआत हो रही है। ऐसे में राजधानी लखनऊ में बड़े मंगल के होने वाले भंडारे की तैयारियां भी जोरों पर की जा रही हैं। शहर में बड़े मंगल के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और जगह-जगह भंडारों के आयोजन को देखते हुए नगर निगम ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल के निर्देश पर और नगर आयुक्त गौरव कुमार के आदेश पर नगर निगम के अधिकारियों ने लखनऊ के 8 जोन में सोमवार को भंडारे की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने चिन्हित स्थानों पर साफ सफाई रखने के निर्देश जारी किए।

कई प्राचीन हनुमान मंदिरों का किया गया निरीक्षण, साफ सफाई कराने के दिए निर्देश

आपको बता दें कि नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीके श्रीवास्तव ने सोमवार को कई प्राचीन हनुमान मंदिरों का दौरा किया। इस निरीक्षण के दौरान जोन-3 के ज़ोनल अधिकारी अमरजीत सिंह, ज़ोनल सेनेटरी अधिकारी जितेंद्र गांधी, सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर संचिता मिश्रा और प्रमोद गौतम और कंट्रोल रूम टीम लीडर सुबोध भी मौजूद रहे। डॉ. पीके श्रीवास्तव ने गुलाचीन मंदिर, बड़े हनुमान मंदिर और छोटे हनुमान मंदिर का निरीक्षण किया और वहां की साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान यह देखा गया कि कुछ जगहों पर नालियों में सिल्ट और कचरे की सफाई ठीक से नहीं हुई थी, जिस पर उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई कार्य तुरंत पूरा कराया जाए।


348 स्थानों पर भंडारे का हुआ राजिस्ट्रेंशन, डस्टबिन की व्यवस्था करना अनिवार्य

निरीक्षण के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि जिन जगहों पर भंडारे आयोजित होने हैं, वहां आयोजन से पहले और तुरंत बाद सफाई की व्यवस्था विशेष तौर पर की जाए। इसके साथ ही आयोजकों से समन्वय बनाकर डस्टबिन की व्यवस्था कराना और कूड़ा उठवाना अनिवार्य होगा। नगर निगम की ओर से बताया गया कि अब तक शहर के आठों जोन में कुल 348 भंडारों के आयोजन के लिए कॉल सेंटर और लखनऊ वन ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इस आंकड़े से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार भी बड़े मंगल पर शहर भर में जगह-जगह भंडारे लगेंगे और भारी भीड़ उमड़ेगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story