TRENDING TAGS :
Lucknow News: इटौंजा थाना क्षेत्र में घरों तक पहुंची पराली में लगी आग! कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से दमकलकर्मियों ने पाया काबू
Lucknow News: लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र के असनहा गांव में सोमवार को घरों में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया।
Lucknow News
Lucknow News: भीषण गर्मी के मौसम में गर्म हवाओं के साथ साथ आग की घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही हैं। लगातार सामने आ रहीं ऐसी घटनाओं के बीच लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र के असनहा गांव में सोमवार को झुग्गियों व घरों में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। इस भीषण आग की चपेट में आने से गरीबों के कई आशियाने उजड़ गए। आनन फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस व दमकल विभाग को दी गयी। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल विभाग का कहना है कि इस आग की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
गेहूं के खेत में पड़ी पराली से घरों तक फैली आग, दमकल विभाग पर लगा लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में स्थित गेहूं के खेत में पराली पड़ी हुई थी। किसी अराजकतत्व ने पराली में आग लगा दी। पराली से वही आग फैलते हुए पास में बने मकानों तक फैल गयी। शुरू में तो आग को बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग के विकराल रूप को देखते हुए स्थानीय पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी गयी। ग्रामीणों ने कहा कि सूचना मिलने के बाद भी मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुंची, जिससे आग बढ़ती गयी। आग के विकराल रूप लेने के काफी समय बाद बीकेटी फायर स्टेशन से दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची।
2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू, घरों में रखा सामान हुआ खाक
बताया जाता है कि आग के विकराल रूप को देखते हुए पूरे गाँव में हड़कंप मच गया। घटनास्थल के आसपास के घरों के लोगों ने अपने घर में रखे सिलेंडर घर से बाहर निकालना शुरू कर दिया। तब तक दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। ग्रामीणों की मदद से दमकलकर्मियों ने हौज लाइन बिछाकर आग पर काबू पाना शुरू किया। दमकल विभाग के अनुसार, 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। इस आज की घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है लेकिन तेजी से फैली आग की चपेट में आने से आसपास के घरों का भारी मात्रा में सामान जलकर खाक हो गया है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि गेहूं के खेत में रखी पराली में आज कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!