TRENDING TAGS :
Lucknow News: चारबाग का मोहन होटल हुआ सील! अवैध रूप से बने 2 फ्लोर गिराने का LDA जारी कर चुका है आदेश
Lucknow News: लखनऊ के चारबाग में फेमस मोहन होटल को सील कर दिया गया।
Lucknow News
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के चारबाग में बना फेमस मोहन होटल मंगलवार को सील कर दिया गया। ये कार्रवाई लखनऊ विकास प्राधिकरण यानी LDA की ओर से भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गयी। आपको बता दें कि 3 दिन पहले मोहन होटल में आग लगने की घटना हुई थी, जिसके बाद विभागीय स्तर पर जांच हुई तो होटल निर्माण में कई खामियां पाई गईं। LDA के संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह की ओर से होटल को सील करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद ज़ोन 6 के ज़ोनल अधिकारी विपिन शिवहरे ने पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में होटल को सील कर दिया।
मोहन होटल के 2 फ्लोर गिराने का जारी हो चुका है आदेश
आपको बता दें कि घटना के बाद शुरू हुई जांच के बीच बीते 16 मई को LDA की ओर से मोहन होटल में अवैध रूप से बने 2 फ्लोर को गिराने का आदेश जारी हो चुका है। घटना के बाद LDA की ओर से होटल का सर्वे किया गया था, जिसमें 2 फ्लोर अवैध निर्माण के पाए गए। इसी के बाद LDA ने नोटिस जारी करते हुए अवैध निर्माण हटाने का 2 सप्ताह का समय दिया गया है। 16 मई से ठीक 2 सप्ताह बाद होटल के अवैध निर्माण पर बुल्डोजर की कार्रवाई की जाएगी।
बिजली विभाग भी ले चुका है एक्शन
मोहन होटल में आगजनी की घटना के बाद हर विभाग अपने अपने स्तर से होटल का सर्वे कर रहा था। इसी सर्वे के बीच मामले में होटल प्रशासन की लापरवाही सामने आने के बाद बिजली विभाग ने सीएफओ मंगेश कुमार के पत्र पर कार्रवाई करते हुए मोहन होटल का कनेक्शन काट दिया। सीएफओ मंगेश कुमार ने कहा कि बिजली कटने पर मोहन होटल में कोई भी ग्राहक ठहरने के लिए नहीं जाएंगे, जिसके फल स्वरूप भविष्य में किसी भी तरह की शार्ट सर्किट जैसी घटना होगी और न ही लोगों की जान माल की हानि होगी।
पास हुए मानचित्र के विपरीत हुआ होटल का निर्माण
शनिवार देर रात मोहन होटल में हुई आग की घटना के बाद सोमवार को LDA की टीम ने होटल का सर्वे किया था। इस दौरान हुई जांच में सामने आया कि मोहन होटल का निर्माण साल 1935 में पास हुए मानचित्र के विपरीत किया गया। पास मानचित्र से अधिक निर्माण पाए जाने पर लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से होटल के अवैध निर्माण के
ध्वस्तीकरण का आदेश जारी कर दिया गया। बताया जाता है कि होटल प्रबंधन को पूर्व में भी कई बार अवैध निर्माण हटाने को लेकर चेतावनी दी गई थी, बावजूद इसके होटल प्रबंधन की ओर से चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया गया। जिसके बाद LDA ने अब सख्त रुख अपनाते हुए एक निश्चित समय सीमा दी है, जिसके बाद होटल के अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge