TRENDING TAGS :
UP Weather Update: अब उमसभरी को बोलो Bye...Bye! राजधानी में होगी झमाझम वर्षा, यूपी के इन जिलों में अलर्ट
UP Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज 21 अगस्त 2025 को मॉनसून की पूरी ताकत के साथ दस्तक दे सकता है।
UP Weather Update (photo credit: social media)
UP Weather Update: पिछले कुछ हफ़्तों से प्रदेश में मॉनसून कुछ कमज़ोर नज़र आ रहा है। प्रदेशभर में वर्षा की कमी के कारण आमजनों का बुरा हाल हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज 21 अगस्त यानी गुरुवार को मॉनसून पूरी ताकत के साथ दस्तक देने को तैयार है। वहीं, आज सुबह-सुबह ही हवाओं में बिजली और गरज-चमक का दौर शुरू हो सकता है। आधी रात से लेकर सुबह तक एक तरफ जहां भारी वर्षा शुरू होने की चेतावनी है, तो वहीं मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक यह सिलसिला दोपहर तक बना रह सकता है।
लखनऊ में आज का मौसम
आज गुरुवार की सुबह की में वर्षा, गर्जना होती दिख सकती है, जिसके साथ तापमान लगभग 27 से 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि आसमान में बादल लगे रहेंगे। यह मौसम मल्टी-मॉडल है, जिसमें कहीं बिजलीकर्मी थिएटर, तो कहीं बूदा-बांदी हो सकती है। इसी के साथ आपको बता दे, सुबह से दोपहर तक, वर्षा होने की संभावना प्रबल रहेगी। सुबह 7 बजे वर्षा की गतिविधियाँ खासतौर से प्रभावी हो सकती हैं। लेकिन तापमान 32–34 डिग्री सेल्सियस के करीब ही बने रहने का अनुमान है। हालांकि उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है।
दोपहर से शाम की होते-होते मौसम में थोड़ी स्थिरता आएगी। आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन तेज वर्षा की संभावना फिलहाल अब कम है। हल्की बूंदाबांदी कभी-कभी हो सकती है, लेकिन भरी वर्षा होने की कम आशंका है। तापमान धीरे-धीरे 32 डिग्री सी के आसपास सांध्यकाल में आ जाएगा। इसी के साथ शाम के समय, आकाश में कहीं-कहीं बादल घिरे रह सकते हैं। मौसम एक तरह से पूरी तरह संतुलित रहेगा लेकिन वर्षा की भी संभावना बनी हुई है और वातावरण में नमी की मौजूदगी बनी रहेगी।
बता दे, लखनऊ में दोपहर से वर्षा होने का अनुमान है, इसके साथ ही शाम के समय कुछ शांति बनी रह सकती है। 21 अगस्त यानी गुरुवार को लखनऊ का मौसम ऐसा ही एक मिश्रित अनुभव प्रदान करता है। सुबह-सुबह वर्षा की संभावना है तो वहीं, दोपहर में शांति और शाम की ठंडी हवाएँ चल सकती हैं।
लखनऊ वासियों के लिए सुझाव:
- सुबह या दोपहर के वक़्त घर से बाहर निकलने से पहले छाता या रेनकोट अपने साथ रखें।
- अगर संभव हो, तो वर्षा से बचने के लिए शाम को घर लौटें या किसी बंद स्थान पर इंतज़ार करें।
- तापमान ज्यादा होने पर पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें और खुद को हाइड्रेट रखें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!