TRENDING TAGS :
Lucknow News: ऐशबाग रामलीला मैदान में 65 फीट ऊंचे रावण का दहन, जय श्रीराम के उद्घोष से गूंजा मैदान
Lucknow News: लखनऊ के ऐशबाग रामलीला मैदान में 65 फीट ऊंचे रावण का दहन हुआ। जय श्रीराम के नारों और रंग-बिरंगी आतिशबाजी से गूंज उठा पूरा मैदान।
ऐशबाग रामलीला मैदान में 65 फीट ऊंचे रावण का दहन (फोटो: Newstrack)
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में विजयादशमी का पर्व पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ऐतिहासिक ऐशबाग रामलीला मैदान में पारंपरिक रूप से 65 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया। जैसे ही प्रभु श्रीराम ने रावण पर बाण चलाया, पूरा मैदान “जय श्रीराम” के उद्घोष से गूंज उठा और आसमान रंग-बिरंगी आतिशबाजी से जगमगा उठा।
हर साल की तरह इस बार भी ऐशबाग की रामलीला में हजारों की संख्या में श्रद्धालु और दर्शक शामिल हुए। रावण दहन के दौरान भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन और पुलिस ने कड़े इंतज़ाम किए थे। मंच पर रामलीला के पात्रों ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की लीला का अद्भुत मंचन किया, जिसे देखकर दर्शक भावविभोर हो उठे।
रामलीला मैदान में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बड़ी संख्या में पहुंचे और इस ऐतिहासिक परंपरा के साक्षी बने। रावण दहन के साथ ही विजयादशमी का यह पर्व अच्छाई की बुराई पर विजय का संदेश देते हुए संपन्न हुआ।
विजयादशमी के मौके पर जगह-जगह रामलीलाओं का आयोजन हुआ और शहर के विभिन्न इलाकों में भी रावण के पुतलों का दहन किया गया। ऐशबाग की रामलीला, जो देश की सबसे बड़ी और प्रसिद्ध रामलीलाओं में गिनी जाती है, एक बार फिर परंपरा और आस्था का प्रतीक बनकर हजारों लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!