Dussehra 2025: लखनऊ में इन जगहों में रावण दहन होगा सबसे ख़ास, जानिए बच्चों को कहाँ आएगा ज़्यादा मज़ा

Ravan Dahan 2025 : लखनऊ में दशहरे पर होने वाले सबसे खास रावण दहन की जगहों के बारे में जानें। इन जगहों में बच्चों को मिलेगा मजेदार अनुभव।

Shweta Srivastava
Published on: 30 Sept 2025 11:14 AM IST (Updated on: 2 Oct 2025 3:17 PM IST)
Lucknow Dussehra 2025
X

Lucknow Dussehra 2025 (Image Credit-Social Media)

Ravan Dahan in Lucknow: जहां एक तरफ पूरा देश नवरात्रि और दशहरे की धूम में सराबोर है वहीँ इस साल दशहरे के मौके पर कई जगह पर रावण दहन का आयोजन बेहद ख़ास तरीके से किया जायेगा। रावण दहन बच्चों के लिए सबसे खास होता है, ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चों को रावण दहन दिखाना चाहते हैं तो आज हम आपको लखनऊ की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पहुंचकर आप खूब एन्जॉय करेंगें। साथ ही यहाँ का रावण बेहद खास भी होने वाला है। इसके अलावा अगर आप अपने बच्चों के साथ जा रहे हैं तो यकीन मानिए उन्हें यहां पहुंचकर काफी मजा आने वाला है।

लखनऊ में इन जगहों का रावण दहन होगा सबसे ख़ास

दशहरे के समय मेला और रावण दहन देखना बच्चों के लिए काफी उत्सुकता भरा पल होता है। ऐसे में लखनऊ स्थित कुछ ऐसी जगह हैं जहां पर रावण दहन काफी खास होने वाला है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि लखनऊ में बेस्ट रावण दहन की कौन-कौन सी जगह है जहां पर बच्चे काफी ज्यादा इंजॉय करेंगे।

लखनऊ का ऐशबाग रामलीला मैदान


अगर आप लखनऊ में है और रावण दहन देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दे कि लखनऊ के ऐशबाग के रामलीला मैदान में इस साल सबसे विशाल रावण दहन होने वाला है यहां का रावण पूरी तरह से तैयार हो चुका है और आपको बता दे कि इस साल का रावण पिछले साल के मुकाबले 50 फीट ऊंचा बनाया गया है इतना ही नहीं यहां पर आपको रावण दहन के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखने को मिलेंगे।

सहारा स्टेट रावण दहन पार्क


दशहरा में अक्सर लोग भीड़भाड़ से थोड़ा कतराते हैं तो अगर आप भी कुछ ऐसी जगह पर जाना चाहते हैं जहां रावण दहन तो आपको देखने में मजा आए ही लेकिन थोड़ी भीड़ कम हो तो ऐसे में आप पहुंच सकते हैं सहारा स्टेट रावण दहन पार्क में यहां हर साल रावण दहन का खूब जोरों शोरों से कार्यक्रम चलता है। लोग दोपहर से ही यहां पर आने लगते हैं साथ ही साथ यहां पर आपको खाने-पीने और बच्चों के खिलौने और कई तरह के घर की साज सज्जा का सामान भी उपलब्ध होगा। अगर इसकी लोकेशन की बात करें तो यह 8/73, सहारा स्टेट्स, जानकी विहार कॉलोनी, जानकीपुरम, लखनऊ में स्थित है।

पीएनटी पार्क राजाजीपुरम


लखनऊ के राजाजीपुरम में स्थित यह पार्क काफी बड़ा है और बच्चों को यहां पर रावण दहन देखने में खूब मजा आता है। इतना ही नहीं यहां पर बच्चों को आकर्षित करने के लिए कई सारे रंगारंग कार्यक्रम और खेल भी आयोजित किए जाते हैं। आप यहां पर तीन से चार बजे के बीच में आ सकते हैं जिससे बच्चों को खेलने का भी मौका मिल जाता है और शाम के समय रावण दहन देखने में भी खूब मजा आता है। इसकी लोकेशन की बात करें तो ये आआरवीआरएम+22जी, कोठारी बंधु रोड, ब्लॉक ई, राजाजीपुरम, लखनऊ में यह स्थित है।

लखनऊ में भले ही कई जगहों पर आपको रावण दहन देखने को मिलेगा लेकिन इन जगहों पर खास तरीके के रावण को बनाया गया है साथ ही साथ सबसे खास बात जो यहां के रावण की है वह यह है कि यहां पर पहुंच कर बच्चे काफी ज्यादा इंजॉय करते हैं।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!