TRENDING TAGS :
अनुराग कश्यप की फिल्म ‘निशानची’ का लखनऊ दौरा: रिलीज से पहले जबरदस्त चर्चा में ट्रेलर
हिंदी फिल्मों में अपनी बोल्ड और बेबाक कहानी के लिए मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप अपनी नई फिल्म निशानची के प्रमोशन के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
Lucknow News: Photo-Social Media
Lucknow Today News: हिंदी फिल्मों में अपनी बोल्ड और बेबाक कहानी के लिए मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप अपनी नई फिल्म निशानची के प्रमोशन के लिए पूरी तरह तैयार हैं। चेन्नई में धमाकेदार प्रमोशन के बाद, अब कश्यप लखनऊ का दौरा करने जा रहे हैं। बता दें कि फिल्म के लीड कास्ट ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो के साथ 12 सितंबर को होने वाला यह दौरा फिल्म के उत्साह को और भी बढ़ाने वाला है।
चर्चित ट्रेलर ने पकड़ ली है दर्शकों की नजर
फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होते ही यह सुर्खियों में है। ऐश्वर्य और वेदिका की शानदार केमिस्ट्री, साथ ही उनकी एक्टिंग ने दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या यह वाकई उनका डेब्यू है। ट्रेलर ने रिलीज के साथ ही दर्शकों के बीच एक नई उम्मीद जगाई है, जो फिल्म के लिए और भी उत्सुकता बढ़ा रहा है।
ऐश्वर्य ठाकरे का डेब्यू
एक्टर ऐश्वर्य ठाकरे फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे, बल्कि वह सॉन्ग राइटर और कंपोजर के रूप में भी अपना डेब्यू करेंगे। फिल्म का हिट गाना पिजन कबूतर भइया, उड़न फ्लाई, लुक देखो आसमान इस्काई पहले ही लोगों की जुबान पर चढ़ चुका है। यह गाना तेजी से एक ईयरवर्म बनता हुआ दिखाई दे रहा है।
बॉलीवुड के दिग्गजों ने की तारीफ
ट्रेलर को केवल दर्शकों से ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के बड़े नामों से भी सराहना मिली है। अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना जैसे बड़े सितारों ने फिल्म की तारीफ की है। इस फिल्म के साथ कश्यप ने एक बार फिर दर्शकों को कुछ नया और दिलचस्प देने का वादा किया है। वहीं फिल्म में ऐश्वर्य का डबल रोल और वेदिका पिंटो का डेब्यू फिल्म को एक नया रंग देने जा रहा है। इसके अलावा, मोनिका पनवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा जैसे उम्दा कलाकारों की मौजूदगी फिल्म की कहानी को और भी दिलचस्प बना देती है।
एक्शन, ह्यूमर और ड्रामा का तड़का
निशानची एक मसाला एंटरटेनर फिल्म होगी, जो एक्शन, ह्यूमर और ड्रामा से भरपूर होगी। इसका म्यूज़िक, कहानी और कलाकारों की परफॉर्मेंस निश्चित ही दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ने वाली है। फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। अमेज़न एमजीएम स्टूडियो द्वारा रिलीज की जा रही इस फिल्म के साथ दर्शकों को एक शानदार सिनेमाई अनुभव मिलने की उम्मीद है।
निशानची का प्रोडक्शन और क्रिएटिव टीम
फिल्म का निर्माण अजय राय और रंजन सिंह के प्रोडक्शन हाउस जार पिक्चर्स के बैनर तले हुआ है, और इसे फ्लिप फिल्म्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म को प्रसून मिश्रा, रंजन चंदेल और अनुराग कश्यप ने मिलकर लिखा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!