लखनऊ के एमिटी यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा का क्लासमेट पर आरोप, बोली गर्भावस्था की रिपोर्ट किया वायरल

Lucknow News: एमिटी की पूर्व छात्रा ने क्लासमेट पर किया केस, गोपनीयता भंग का आरोप

Hemendra Tripathi
Published on: 11 Sept 2025 2:15 PM IST
लखनऊ के एमिटी यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा का क्लासमेट पर आरोप, बोली गर्भावस्था की रिपोर्ट किया वायरल
X

Amity University Lucknow

Lucknow News: राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र के एमिटी यूनिवर्सिटी की छात्रा रही एक युवती ने अपने क्लासमेट पर उत्पीड़न, धमकी, मानहानि और डिजिटल निजता भंग करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि कॉलेज टाइम में पढ़ने वाला उसके क्लासमेट राज गौरव यादव न केवल उसका शोषण करता रहा बल्कि उसकी निजी जानकारी चुराकर उसे हथियार की तरह इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं, आरोपी ने यहां तक कि उसकी गोपनीय गर्भावस्था संबंधी मेडिकल रिपोर्ट तक वायरल कर दी, जिससे युवती सामाजिक और मानसिक रूप से टूट चुकी है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी छात्र समेत उसके माता-पिता पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एमिटी यूनिवर्सिटी में हुई थी दोस्ती, पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप

पीड़िता ने बताया कि उसकी मुलाकात आरोपी राज गौरव यादव से एमिटी यूनिवर्सिटी में हुई थी। पढ़ाई के दौरान दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और भरोसा कायम हुआ। इसी बीच आरोपी ने उसके कई फोटो खींचे और धीरे-धीरे पैसे उधार लेने लगा। आरोप है कि आरोपी की यह आदत बढ़ती गई और उसने उसके माता-पिता से भी पैसे उधार लेने का दबाव बनाया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि आरोपी ने युवती के बैंक खाते और मोबाइल फोन पर कब्जा कर उसकी निजी जानकारियों का दुरुपयोग करना शुरू कर दिया।

निजी जिंदगी में दखल दे रहा था आरोपी, छात्रा से की मारपीट

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी राज गौरव उस पर यह दबाव डालता था कि वह किससे मिले और क्या पहने। विरोध करने पर वह उसे सार्वजनिक रूप से अपमानित और मारपीट करता। एक बार जब वह दोस्तों के साथ बाहर गई तो आरोपी ने रिलायंस ट्रेंड्स का सीसीटीवी फुटेज हासिल कर उस पर हाथ उठाया और कई बार थप्पड़ मारे। आरोपी न केवल उसके घर तक आकर धमकाता बल्कि ऑफिस से जबरन बाहर ले जाने की कोशिश भी करता था।

आरोपी हाथ लगी गर्भावस्था रिपोर्ट बन गई ब्लैकमेल का हथियार

इस पूरे मामले का सबसे चौंकाने वाला पहलू तब सामने आया, जब आरोपी ने युवती की गोपनीय गर्भावस्था संबंधी मेडिकल रिपोर्ट उसकी डिजिटल जानकारी से चुराकर परिवार को भेज दी। इसके बाद उसने यह झूठा आरोप फैलाया कि पीड़िता ने गर्भपात कराया है। युवती ने बताया कि आरोपी लगातार नए-नए फोन नंबर और ईमेल आईडी से धमकी भरे कॉल और मैसेज करता है और बार-बार कहता है कि वह उसे लखनऊ में जीने नहीं देगा। इस कारण वह अपमानित होकर मानसिक रूप से टूट चुकी है।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, शुरू हुई जांच

पीड़िता की तहरीर के आधार पर चिनहट थाना पुलिस ने आरोपी राज गौरव यादव, उसके पिता बलराम यादव और माता आरती कुमारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 74, 115(2) और 351(3) में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस साइबर एंगल समेत उन सभी पहलुओं की जांच कर रही है, जिनसे पीड़िता की डिजिटल निजता से छेड़छाड़ की गई।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!