Advertisement
TRENDING TAGS :
Lucknow में भक्ति और स्वाद का संगम! कैसरबाग में काली बाड़ी मंदिर में मां को अर्पित हुआ छप्पन भोग
Lucknow News: दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव की परंपरा के तहत बुधवार को कैसरबाग स्थित घसियारी मंडी के प्राचीन काली बाड़ी मंदिर में अन्नकूट पूजा का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के साथ किया गया।
Lucknow News (photo: Newstrack)
Lucknow News: दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव की परंपरा के तहत बुधवार को कैसरबाग स्थित घसियारी मंडी के प्राचीन काली बाड़ी मंदिर में अन्नकूट पूजा का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के साथ किया गया। मंदिर परिसर भक्तों से खचाखच भरा रहा। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मां काली के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। विशेष पूजा-अर्चना के बाद मां काली को छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित किया गया।
मंदिर में भगवानों को लगाया गया भोग
मंदिर के पुजारी पंडित प्रदीप चक्रवर्ती ने बताया कि अन्नकूट का पर्व समृद्धि और कृतज्ञता का प्रतीक है। इस दिन भगवान को नवनीत अन्न, मिठाइयों, फल, पूड़ी-सब्जी और विभिन्न प्रकार के पकवानों से भोग लगाया जाता है। काली बाड़ी मंदिर में हर साल की तरह इस बार भी 56 प्रकार के व्यंजनों से मां काली को भोग लगाया गया, जिनमें रसगुल्ला, लड्डू, खीर, मालपुआ, दाल-बाफला, कटहल की सब्जी, और विभिन्न बंगाली पकवान शामिल रहे।
खुशनुमा हुआ मंदिर का वातावरण
भोग के बाद भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया। मंदिर में शाम को आरती और भजन संध्या का भी आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने मां के भजनों पर झूमते हुए दिव्य वातावरण बना दिया। मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि दीपावली के बाद होने वाला यह अन्नकूट उत्सव बंगाली समाज की सांस्कृतिक परंपरा का अहम हिस्सा है। अन्नकूट के अवसर पर मंदिर को फूलों और रंगीन झालरों से सजाया गया था। पूरा परिसर भक्ति और सौहार्द से सराबोर रहा।
1 / 7
प्राचीन काली बाड़ी मंदिर में अन्नकूट पूजा के दौरान भोग लगाए गए व्यंजनों की संख्या क्या थी? -
See Source Article Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!