TRENDING TAGS :
Lucknow News: इंसानियत शर्मसार! 10 कुत्तों को दिया गया जहर, 4 की तड़पकर हो गयी मौत, 6 कुत्तों का चल रहा इलाज
Lucknow News: इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक नया मामला सामने आया, जहां लखनऊ के राजाजीपुरम इलाके में 10 कुत्तों को एक साथ जहर देकर मारने की कोशिश की गई।
Lucknow News
Lucknow News: आज के समय में कुत्तों व अन्य जानवरों को परेशान करने से जुड़ी कई ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। इन तस्वीरों को देखकर मन में एक सवाल खड़ा होता है कि आखिर, लोगों में इंसानियत इसकदर कैसे मर सकती है। मंगलवार को इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक नया मामला सामने आया, जहां लखनऊ के राजाजीपुरम इलाके में 10 कुत्तों को एक साथ जहर देकर मारने की कोशिश की गई। इस घटना में 4 कुत्तों की मौत हो चुकी है।
राजाजीपुरम टैक्सी स्टैंड के पास की घटना, 6 कुत्तों की हालत गंभीर
ये पूरी घटना लखनऊ के राजाजीपुरम स्थित तसिकसी स्टैंड की है, जहां 10 कुत्तों को खाने में ही जहर मिलाकर जान से मारने की कोशिश की गई। जहर मिलाने वाले अपनी इस कोशिश में एक हद तक कामयाब भी हुए। इस जहर भरे खाने की वजह से 4 कुत्तों की तड़पकर मौत हो गयी। बाकी 6 कुत्तों का गंभीर हालत में जीव आश्रय संस्था के डॉक्टरों की ओर से इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि राहगीरों ने कुत्तों की मौत से जुड़ी जानकारी जीव आश्रय संस्था को दी थी।
'मीट में जहर मिलाकर कुत्तों को खिलाया गया'
जीव आश्रय संस्था से जुड़े शशि शेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय लोगों की ओर से जीव आश्रय संस्था को कुत्तों से संबंधित जानकारी दी गयी थी। मौके पर पहुंचकर देखा गया कि 4 कुत्तों की मौत हो चुकी है । वहीं, 6 कुत्ते तड़प रहे थ, जिनमें से 2 की हालत अभी बेहद गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मीट में जहर मिलाकर कुत्तों को खिला दिया, जिससे कुत्तों की हालत बिगड़ी। इस मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय तालकटोरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों के भीतर इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि मामले की जांच कर आरोपियों को पकड़ते हुए उनके खिलाफ पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!