Lucknow News: यूपी में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का हुआ आगाज! लखनऊ में 2000 फीट लंबा तिरंगा लेकर बनाई गई मानव शृंखला, CM योगी बोले- 'छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं'

Lucknow News: इस यात्रा का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए।

Hemendra Tripathi
Published on: 14 May 2025 9:42 AM IST (Updated on: 14 May 2025 11:07 AM IST)
Bharat Shaurya Tiranga Yatra in UP
X

Bharat Shaurya Tiranga Yatra in UP

Lucknow News: पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से अपना शौर्य और पराक्रम दिखाते हुए पाकिस्तानी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की गई, जिसमें कई आतंकियों को मारते हुए उनके ठिकानों को भारतीय सेना की ओर से खत्म किया गया। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर भाजपा की ओर से आज यानी 14 मई से भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का आगाज कर दिया गया है।

राजधानी लखनऊ में भी इस यात्रा को 5 कालिदास मार्ग मुख्यमंत्री आवास से शुरू किया गया। इस यात्रा का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए। भारतीय सेना की ओर से बड़ी ही मजबूती के साथ पाकिस्तान के दुस्साहस का जवाब दिया गया। भारत ने पूरी दुनिया को यह संदेश दिया कि 'हम छेड़ेंगे नहीं' लेकिन अगर कोई हमें छेड़ेगा तो 'हम उसे छोड़ेंगे भी नहीं'।


2000 फीट लंबा तिरंगा लेकर बनाई गई मानव श्रृंखला

आपको बता दें कि लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास से शुरू होने वाली इस भारत शौर्य तिरंगा यात्रा के शुरू होने से पहले वहां यात्रा में शामिल होने पहुंचे हजारों की संख्या में स्कूली छात्रों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारी जोश दिखाया। उन्होंने 2000 फीट लंबा तिरंगा लेकर एक बड़ी मानव श्रृंखला बनाई। यात्रा का शुभारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री योगी के पहुंचते ही लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। सीएम योगी की ओर से तिरंगा दिखाकर यात्रा का शुभारंभ करते ही हजारों की भीड़ तिरंगा लेकर सीएम आवास यानी 5-कालीदास मार्ग से 1090 चौराहे की ओर बढ़ चली और फिर हजरतगंज होते हुए वापस आएगी।यात्रा का शुभारंभ करते हुए बोले योगी- 'छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं

'भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का शुभारंभ करने के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बीते 22 अप्रैल को जममय कश्मीर के पहलगाम में हमारे पर्यटकों के साथ पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने वीभत्स घटना को अंजाम दिया। पाकिस्तान व उसके आका इस पूरी घटना पर मौन रहे। भारतीय सेना की ओर से शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत 100 से अधिक पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए। भारतीय सेना ने मजबूती के साथ पाकिस्तान के दुस्साहस का जवाब देते हुए पूरी दुनिया को यह संदेश दिया कि हम छेड़ेंगे नहीं लेकिन अगर कोई हमें छेड़ेगा तो हम उसे छोड़ेंगे भी नहीं'।


पाकिस्तान की बेशर्मी पूरी दुनिया ने देखी: मुख्यमंत्री योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से समूची दुनिया ने भारत का लोहा माना है। इस बीच पाकिस्तान की बेशर्मी भी पूरी दुनिया ने देखी है। उन्होंने कहा कि एक दिन ये आतंकवाद खुद ही पूरे पाकिस्तान को निगल जाएगा। सीएम योगी ने आगे कहा कि शौर्य तिरंगा यात्रा भारतीय सेना की आन, बान, शान का प्रतीक है। आपको बता दें कि भाजपा इस तिरंगा यात्रा में सेना के शौर्य को लोगों को बताएगी।


विपक्ष नेगेटिव नरेटिव सेट करता है, जनता माफ नहीं करेगी'- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

भारत शौर्य तिरंगा यात्रा में शामिल होने पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारी भारतीय सेना को सम्मानित करने के लिए भारी संख्या में युवा, बच्चे, बुजुर्ग सभी इस तिरंगा यात्रा में भाग ले रहे हैं। यह हमारे सशस्त्र बलों को धन्यवाद देने के लिए है। पाकिस्तान की ओर से प्रायोजित आतंकवाद को समूल नष्ट करने के लिए सेना ने जो ऑपरेशन सिंदूर चलाया उसके लिए है। उन्होंने कहा कि विपक्ष पूरी तरह से नकारात्मक नैरेटिव पेश करता है, जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। आपको बता दें कि ये यात्रा 14 मई यानी आज से 23 मई तक चलेगी।


यात्रा के जरिए ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी गांव-गांव, शहर-शहर पहुंचाई जाएगी। लखनऊ से शुरू होकर यात्रा पूरे प्रदेश में जाएगी। BJP इसे देशभक्ति और सैन्य पराक्रम की प्रतीक यात्रा बता रही है। यात्रा में वीरता गीत, सेनाओं की झांकी और जन संवाद भी होंगे।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!