Lucknow News: पहले बड़े मंगल पर लखनऊ में भक्ति और सेवा का संगम, हनुमान मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब

ज्येष्ठ मास के पहले मंगलवार को राजधानी लखनऊ में बड़े मंगल का पर्व पूरे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहर के प्रमुख हनुमान मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा।

Virat Sharma
Published on: 13 May 2025 7:00 PM IST
Lucknow News
X

Hanuman Setu Mandir & Aliganj Hanuman Mandir

Lucknow Today News: ज्येष्ठ मास के पहले मंगलवार को राजधानी लखनऊ में बड़े मंगल का पर्व पूरे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहर के प्रमुख हनुमान मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। खासकर लखनऊ का प्रसिद्ध हनुमान सेतु मंदिर में भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया और भक्तों के लिए भंडारे व प्रसाद वितरण की भव्य व्यवस्था की गई।

हनुमान सेतु मंदिर में विशेष सजावट

लखनऊ के प्रसिद्ध हनुमान सेतु मंदिर में सुबह मंगला आरती के साथ ही पहले बड़े मंगल की शुरुआत हुई। रात 12 बजे ही मंदिर के कपाट खोल दिए गए थे। दिनभर विशेष आरती और सुंदरकांड के पाठ के बीच भक्तों ने दर्शन लाभ प्राप्त किया। वहीं मंदिर प्रबंधन के मुताबिक इस मौके पर 75 हजार लड्डुओं का प्रसाद बांटा गया। मंदिर परिसर में भक्तों के लिए विशेष सजावट की गई थी, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय नजर आया।




भक्तों की सेवा में जुटे समाजसेवी, भंडारे और प्याऊ की व्यवस्था

गर्मी के मौसम को देखते हुए मंदिर के बाहर समाजसेवी संस्थाओं और स्वयंसेवकों ने प्याऊ, ठंडे पेय और भंडारे की व्यवस्था की। श्रद्धालुओं को राहत देने के लिए हर संभव सुविधा मुहैया कराई गई। यह सेवा भावना लोगों के लिए न सिर्फ राहत बनी, बल्कि समाज में सामूहिक भक्ति और सेवा के संदेश को भी मजबूत करती नजर आई।

शहर के अन्य मंदिरों में भी दिखी भारी भीड़

सिर्फ हनुमान सेतु ही नहीं, बल्कि अलीगंज का पुराना हनुमान मंदिर, हजरतगंज का दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर और हनुमंत धाम में भी भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। हर जगह श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंचे और भक्ति में लीन नजर आए।




होटल सुरभि गार्डन में 5000 श्रद्धालुओं के लिए भंडारा

हनीमैन चौराहे स्थित होटल सुरभि गार्डन में भी पहले बड़े मंगल के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। दोपहर 12 बजे हनुमान जी की पूजा और भोग अर्पण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। आयोजनकर्ता देवेश गुप्ता पिछले 9 वर्षों से लगातार इस आयोजन को कर रहे हैं। इस वर्ष भी करीब 5000 श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई, जिसमें सब्जी-चावल, पूड़ी-सब्जी, बूंदी और शरबत परोसा गया।

प्रभु राम के अनुज लक्ष्मण की नगरी लखनपुरी की पहचान

श्री परमानंद हरि हर मंदिर की संस्थापिका सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुआई में मंदिर परिसर में सामूहिक सुंदरकांड का पाठ और भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ज्येष्ठ के बड़े मंगल, प्रभु राम के अनुज लक्ष्मण की नगरी लखनपुरी की पहचान हैं। ज्येष्ठ का बडा, मंगल विश्व को बिना भेदभाव के प्रचंड धूप में भी मानव प्रेम और सेवा का संदेश देते हैं। इसी क्रम में सपना गोयल ने मल्हौर के स्वप्नेश्वर महादेव मंदिर में भी सुंदरकांड का पाठ और भंडारे का आयोजन करवाया। सनातन मातृशक्तियों ने चिनहट स्थित हनुमान मंदिर और राजाजीपुरम के मनपूर्णा मंदिर में सुंदरकांड का पाठ और भंडारा करवाया। भंडारे में छोला-चावल, पूड़ी-सब्जी के साथ-साथ बूंदी और जल की सेवा दी गई।

अहिल्याबाई होल्कर की पुण्य स्मृति में सत्य सनातन नारी शक्ति के सुंदरकांड महा अभियान के तहत, सनातन ध्वजवाहिका सपना गोयल के आवाहन पर 13 मई से 10 जून तक ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल पर 101 मंदिरों में सुंदरकाण्ड का सामूहिक पाठ और भंडारों का आयोजन किया जा रहा है।

वहीं भक्तों की सुविधा का खास ख्याल रखते हुए आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, बैठने और जलपान की बेहतर व्यवस्था की गई थी। स्थानीय लोगों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में सेवा, सौहार्द और भक्ति की भावना को और सशक्त करते हैं।

1 / 8
Your Score0/ 8
Virat Sharma

Virat Sharma

Mail ID - [email protected]

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!