TRENDING TAGS :
Lucknow News: डिफेंस कॉरिडोर में ब्रह्मोस मिसाइल उत्पादन यूनिट का उद्घाटन, योगी बोले-ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत नहीं देखी तो पाकिस्तान से समझे..
Brahmos missile production unit inaugurated in Defense Corridor Yogi said If you not seen power of Brahmos missile then learn it from Pakistan
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ने रविवार को रक्षा क्षेत्र में इतिहास रच दिया। यहां प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लखनऊ नोड पर दुनिया की सबसे घातक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस के उत्पादन संयंत्र का भव्य उद्घाटन किया गया। इस खास समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डिजिटल माध्यम से दिल्ली से जुड़कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ इस अत्याधुनिक परियोजना का लोकार्पण किया।
गौरतलब है कि यह पहल भारत की रक्षा आत्मनिर्भरता को मजबूती देने के साथ-साथ देश की सामरिक क्षमताओं में अभूतपूर्व बढ़ोतरी का संकेत है, खासकर भारत-पाकिस्तान के मौजूदा तनावपूर्ण हालातों के मद्देनजर। लखनऊ में अब ब्रह्मोस जैसी अचूक मिसाइलों का निर्माण होगा, जो दुश्मन को चौंकाने की क्षमता रखती हैं।
ब्रह्मोस मिसाइल भारत और रूस की संयुक्त परियोजना
इस ऐतिहासिक मौके पर टाइटेनियम एंड सुपर एलॉय मैटेरियल्स प्लांट (स्ट्रैटेजिक मैटेरियल्स टेक्नोलॉजी कॉम्प्लेक्स) का भी उद्घाटन किया गया। यह प्लांट एयरोस्पेस और डिफेंस क्षेत्र में उपयोग होने वाली उच्च गुणवत्ता वाली सामग्रियों का निर्माण करेगा, जिनका उपयोग चंद्रयान मिशन और लड़ाकू विमानों में किया जाएगा। साथ ही ब्रह्मोस एयरोस्पेस की इंटीग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी परियोजना का लोकार्पण भी किया गया, जो मिसाइल परीक्षणों में प्रमुख भूमिका निभाएगी।
करीब 300 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई यह ब्रह्मोस प्रोडक्शन यूनिट 80 हेक्टेयर जमीन पर फैली है, जिसे उत्तर प्रदेश सरकार ने निशुल्क उपलब्ध कराया। उल्लेखनीय है कि इसका निर्माण कार्य महज साढ़े तीन वर्षों में पूरा हुआ है। ब्रह्मोस मिसाइल भारत और रूस की संयुक्त परियोजना है, जिसकी रेंज 290 से 400 किलोमीटर है और गति मैक 2.8 (ध्वनि की गति से लगभग तीन गुना) तक जाती है। यह जमीन, हवा और समुद्र तीनों से दागी जा सकती है और ‘फायर एंड फॉरगेट’ तकनीक पर कार्य करती है।
ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत नहीं देखी तो पाकिस्तान के लोगों से पूछिए
इस विशेष मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि अगर आपने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत नहीं देखी तो पाकिस्तान के लोगों से पूछिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब किसी भी आतंकी कार्रवाई को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा और उसका उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा।
पीएम मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का संकल्प
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पूरी दुनिया को यह संदेश दे दिया है कि अब आतंकवाद के खिलाफ भारत किसी भी हद तक जा सकता है। उन्होंने देशवासियों से आह्वान किया कि वे एक स्वर में पीएम मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का संकल्प लें।
दुनिया कमजोरों का नहीं ताकतवर का सम्मान करती है: रक्षा मंत्री
इस दौरान देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज हमारे आसपास ऐसी परिस्थितियां हैं जिससे यह जरूरी हो जाता है कि हम अपने काम को समय पर पूरा करते रहें। हम उद्देश्य यूपी को प्रोडक्शन सेंटर के रूप में विकसित है। एक समय कानपुर मानचेस्टर के रूप में जाना जाता था। उन्होंने कहा कि डॉ अब्दुल कलाम ने कहा था कि दुनिया कमजोरों का नहीं ताकतवर का सम्मान करती है। यह सिर्फ फैक्ट्री का उद्घाटन नहीं है। यह आत्म निर्भरता का बड़ा उदाहरण है। इस कॉरिडोर में 4 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट किया जा चुका है। इस समय आ रही रोज नई-नई टेक्नालॉजी दुनिया में क्रांति ला रही है। आने वाले समय में लखनऊ टेक्नालॉजी के संगम के रूप में जाना जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


