Lucknow News: सोशल मीडिया पर 'पाकिस्तान का समर्थन' पड़ेगा भारी! यूपी पुलिस ने निगरानी के लिए गठित की स्पेशल-6 टीम, हर गतिविधि पर रहेगी नजर

Lucknow News: पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव के साथ साथ सोशल मीडिया पर पर भी लोग भारतीय सेना के समर्थन और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए पोस्ट कर रहे हैं।

Hemendra Tripathi
Published on: 9 May 2025 12:10 PM IST
Lucknow News: सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का समर्थन पड़ेगा भारी! यूपी पुलिस ने निगरानी के लिए गठित की स्पेशल-6 टीम, हर गतिविधि पर रहेगी नजर
X

Lucknow News

Lucknow News: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव के साथ साथ सोशल मीडिया पर पर भी लोग भारतीय सेना के समर्थन और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए पोस्ट कर रहे हैं। इन सबके बीच कई सोशल मीडिया यूजर पाकिस्तान या आतंकवादियों की ओर से पहलगाम में हुई कायराना हरकत का समर्थन करते हुए पोस्ट करते हैं। ऐसे लोगों पर कड़ी निगाह रखने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस अब पूरी तरह से एक्टिव हो गयी है। यूपी पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का समर्थन करने, देशविरोधी प्रचार प्रसार करने के साथ साथ फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए एक स्पेशल टीम तैयार की गई है, जो सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखेगी।

सोशल मीडिया की हर गतिविधि पर नजर रखेगी स्पेशल-6 की टीम

यूपी पुलिस की ओर से प्रदेश स्तर पर गठित की गई स्पेशल 6 की टीम 24 घंटे सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि पर भारत पाकिस्तान के तनाव को लेकर दिख रही हर गतिविधि पर विशेष निगरानी रखेगी। यूपी पुलिस के बड़े अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर देश की संप्रभुता, एकता व सुरक्षा के खिलाफ किसी भी प्रकार का डिजिटल समर्थन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसी भी यूजर की ओर से किया जा रहा ऐसा प्रयास भारत की अखंडता व सुरक्षा के लिए खतरा होता है और इसे हल्के में लेना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है। ऐसी स्थितियों को ध्यान में रखते हुए 'स्पेशल 6 टीम' का विशेष गठन किया गया है।

जानिए! सोशल मीडिया पर कैसे काम करेगी स्पेशल 6 की टीम

यूपी पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के लिए गठित हुई स्पेशल 6 की टीम देशविरोधी कंटेंट की पहचान करेगी। इसके साथ ही फेक न्यूज़ फैलाने वालों को ट्रैक करने के साथ ही संदिग्ध गतिविधि पाए जाने पर जानकारी लोकल पुलिस थानों तक पहुंचाएगी। ये टीम पूरे मामले की जांच रिपोर्ट तैयार कर महकमे के उच्च अधिकारियों को देगी। इसके बाद जरूरत पड़ने पर एफआईआर दर्ज कराने के साथ साथ आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी।

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन से जुड़ी गतिविधि दिखने पर मेरठ के 2 युवक गिरफ्तार

आपको बताते चलें कि सोशल मीडिया पर पुलिस टीम की ओर से हो रही इसी निगरानी के बीच यूपी के मेरठ जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक युवक ने पाकिस्तान के समर्थन में सोशल मीडिया पर कमेंट किया था। कॉमेट वायरल होने के बाद पुलिस टीम एक्टिव हुई और युवक के खिलाफ मुकदमा ड्सर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र में भी एक अन्य युवक ने व्हाट्सएप पर एक लड़की की डीपी शेयर की, जिसमें उसने पाकिस्तान का झंडा हाथ में लिया था। बताया जाता है कि इस तस्वीर को शेयर करके युवक ने भारत विरोधी और पाकिस्तान को समर्थन करने वाली भावना को आगे बढ़ाया, जिसके बाद मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उस युवक भी गिरफ्तार कर लिया।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!