TRENDING TAGS :
दुश्मनों को चकमा देने आ रही 'ब्रह्मोस'! सीएम बोले- देश की रक्षा के लिए दिल खोलकर देंगे यूपी की जमीन
Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज शनिवार को ब्रह्मोस की पहली खेप को हरी झंडी दिखा दी है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मिसाइल भारत की रक्षा ज़रूरतों में आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।
BrahMos missile launch, Lucknow News (photo: social media)
BrahMos missile launch, Lucknow News: लखनऊ स्थित ब्रह्मोस एयरोस्पेस इकाई से बनाकर तैयार की गई ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप को आज 18 अक्टूबर 2025 यानी शनिवार को हरी झंडी दे दी है। आज कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ये हमारे लिए बहुत ही ख़ुशी का पल है। मेरे लिए विशेषरूप से।
क्योंकि ये स्वदेशी तकनीक पर आधारित मिसाइल है। हमको पीएम मोदी के मेक इन इंडिया के संकल्प को पूर्ण करने और रक्षा मंत्री की उपस्थिति में स्वदेशी तकनीक पर आधारित ब्रह्मोस मिसाइल के पहले बैच को हरी देने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ। यह मिसाइल भारत की रक्षा ज़रूरतों में आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।
इसका सीधा मतलब ये है कि ब्रह्मोस जैसी मिसाइलों के ज़रिये, भारत अब न सिर्फ अपनी सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम होगा, बल्कि पूरे विश्व में अपने मित्र देशों की सुरक्षा को भी पूरा कर सकेगा। जहां भी डिफेंस लैंड को आवश्यकताएं पड़ेगी, वहां उत्तर प्रदेश दिल खोलकर जमीन देगा। जमीन का इस तरह से सदुपयोग होना चाहिए। मैंने DRDO को कहा है कि आपको जितनी भी जमीन चाहिए, उत्तर प्रदेश में अवश्य मिलेगी। हमारी कैबिनेट ने फ्री में जमीन मुहैया कराने का निर्णय किया था। अब देखिए यूपी की धरती सोना बनकर उभर रही है।
आज का दिन यूपी की जनता के लिए बहुत आवश्यक
कार्यक्रम में देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, आज का दिन उत्तर प्रदेश की जनता के लिए अहम दिन है। लखनऊ डिफेंस सेक्टर में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मैंने 5 महीने पहले ब्रह्मोस यूनिट का उ्दघाटन किया था। आज उसकी पहली खेप रवाना कर दी गई। यह को साधारण बात नहीं है। 'ऑपरेशन सिंदूर; ने सिद्ध कर दिया है कि जीत अब हमारी आदत बन चुकी है। विश्व ने भारत की 'ताकत' को माना है। देश को ये भरोसा है कि अब हम बहुत मजबूत हो चुके हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!