TRENDING TAGS :
कैंसर संस्थान में बिना साक्षात्कार डॉक्टर के चयन के मसले में जांच कमेटी गठित
Lucknow News: चार सदस्यीय जांच कमेटी पूरे प्रकरण की जांच करेगी। इस दौरान कुलसचिव कार्यालय में तैनात वरिष्ठ प्रशासनिक सहायक का तबादला कर दिया गया है।
Cancer Hospital (File Photo)
Lucknow News: कैंसर संस्थान में बिना साक्षात्कार डॉक्टर के चयन के मसले में जांच कमेटी गठित कर दी गई है। चार सदस्यीय जांच कमेटी पूरे प्रकरण की जांच करेगी। इस दौरान कुलसचिव कार्यालय में तैनात वरिष्ठ प्रशासनिक सहायक का तबादला कर दिया गया है।
कैंसर सुपर स्पेशिलिटी संस्थान में 96 चिकित्सकों की भर्ती का विज्ञापन निकाला गया था। इसमें देश भर के करीब 150 चिकित्सकों ने आवदेन किया था। निदेशक डॉ. एमएलबी भट्ट ने विशेषज्ञ डॉक्टरों का पैनल गठित कर साक्षात्कार कराए थे। अगस्त के अंत तक साक्षात्कार हुए। इसके बाद चार सितंबर को चयनित डॉक्टरों की सूची जारी की गई थी। इसमें एनस्थीसिया (बेहोशी) विभाग में छह डॉक्टरों का चयन किया गया। चयनित चिकित्सकों की लिस्ट में असिस्टेंट प्रोफेसर पर डॉ. श्वेता अग्रवाल का नाम भी शामिल है। जबकि साक्षात्कार में वह शामिल भी नहीं हुई थीं। इसके बावजूद चयनित डॉक्टरों की लिस्ट में उनका नाम था। हालांकि हल्ला मचने के बाद रिजल्ट में संशोधित कर दिया गया।
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए संस्थान प्रशासन ने तत्काल कुलसचिव को पद से कार्यमुक्त कर दिया गया था। निदेशक डॉ. एमएलबी भट्ट ने बताया कि रिजल्ट में संशोधन कर दिया गया है। मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई है। सीएमएस डॉ. विजयेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की गई है। इसमें चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वरुण विजय, कुलसचिव डॉ. आयुष लोहिया व एमएम विभाग के प्रमुख को शामिल किया गया है। इसके अलावा वरिष्ठ प्रशासनिक सहायक का कुलसचिव कार्यालय से तबादला आईपीडी में किया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!