TRENDING TAGS :
UP News: 10 डॉक्टरों को अनुशासनहीनता और ड्यूटी से गैरहाजिर होना पड़ गया महंगा!
Lucknow News: लखनऊ के चार डॉक्टर और एक डाटा एंट्री ऑपरेटर बर्खास्त
Deputy CM Brajesh Pathak ( File Photo)
Uttar Pradesh News: प्रदेश के राजधानी समेत कई अन्य जिलों से लगातार अनुशासनहीन और बिना सूचना लगातार ड्यूटी से गैरहाजिर चिकित्सकों की आ रही शिकायतों के बाद गुरुवार को डिप्टी सीएम ने गाज गिरा दी है। उन्होंने सीधे इन सभी को बर्खास्त करने के निर्देश जारी करा दिए है। इन डॉक्टरों के अलावा इसमें एक डाटा इंट्री ऑपरेटर भी शामिल है जिसे नौकरी से हटाया गया है।
लखनऊ के चार डॉक्टरों और एक डाटा एंट्री पर कार्रवाई
डिप्टी सीएम और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं मंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ के चार डॉक्टरों पर ड्यूटी से अनुपस्थित रहने और अनुशासनहीनता के कई आरोप लगने के बाद बड़ी कार्रवाई कर दी है। जिसमें नीलमथा अबर्न पीएचसी की डॉ.शिल्पी गुप्ता, कल्लन खेड़ा अर्बन आयुष्मान मंदिर की डॉ.कीर्ति राय, चौपटिया के डॉ.मोहसिन रजा, कटरा विजनवेग के डॉ.मुस्तकुल आफरीन कुरैशी व डाटा इंट्री ऑपरेटर सरिता कुमारी को विभागीय अधिकारियों द्वारा शिकायतों के बाद बर्खास्त किया गया है। इस मामले पर जब सीएमओ लखनऊ ने बताया कि इन चारों डॉक्टरों के खिलाफ नोडल ने कई बार शिकायत की थी। जब भी नोडल द्वारा निरीक्षण किया गया वह ड्यूटी पर नहीं मिले। जब उन्हें इसकी जवाबदेही के लिए भी बुलाया गया तो वह नहीं आए। जिसके बाद मामले की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को दी गई थी। जिसके अनुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कार्रवाई की है।
हाथरस में भी दो पर गिरी गाज
हाथरस में एनस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. शालिनी गुप्ता, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. मीनल अग्रवाल, महौ सीएचसी के डॉ. आदित्य पर अनुशासनहीनता और बिना बताए गैरहाजिर रहने की शिकायत हुई थी। जिसके बाद शिकायत के आधार पर जून 2023 में चिकित्सकों को निलंबित कर दिया गया था। मामले में विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए थे। रिपोर्ट में आरोप सही पाए गए जिसके बाद दोनों डॉक्टरों को सेवा से बर्खास्त करने के निर्देश डिप्टी सीएम द्वारा जारी किए गए हैं।
बरेली,चंदौली,सिद्वार्थनगर में तैनात डॉक्टरों पर कार्रवाई, एक का तबादला
बरेली में सीएमओ के अधीन डॉ. पुनीत मेहरोत्रा,महिला चिकित्सालय की डॉ. अर्चना सिंह, सिद्वार्थनगर में मुख्य चिकित्साधिकारी के अधीन तैनात डॉ. आजाद बर्खास्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं, चंदौली के जिला चिकित्सालय में तैनात डॉ.अशोक कुमार पर महिला कर्मियों से अभद्रता व मनमानी करने के आरोप लगे हैं। शिकायत पर डिप्टी सीएम ने डॉ. अशोक का तबादला बलिया में कर दिया। साथ ही विभागीय कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं। इन डॉक्टरों को कई बार नोटिस भी दी गई थी। लेकिन जवाब नहीं दिया गया जिसके बाद कार्रवाई की गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!