TRENDING TAGS :
UP News: यूपी में डॉक्टरों के लिए फिर चली तबादला एक्सप्रेस!
UP News: बुधवार को राजधानी के मुख्यालय से 22 जिलों में तैनातडॉक्टरों के तबादले की सूची जारी हुई। इनमे कई डॉक्टर ऐसे भी थे जोकि राजधानी के स्वास्थ्य भवन में प्रशाशनिक काम कर रहे थे।
UP doctor transfer list 2025
Up News: उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में तैनात डॉक्टरों के पद में फेरबदल करते हुए उन्हें नई तैनाती दी गयी है। इनमें कई के पदुन्नति हुई है तो वहीं, कई डॉक्टरों सज़ा के तौर पर अहम पद से हटा कर अस्पतालों में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर भेज दिया गया है।
बुधवार को राजधानी के मुख्यालय से 22 जिलों में तैनातडॉक्टरों के तबादले की सूची जारी हुई। इनमे कई डॉक्टर ऐसे भी थे जोकि राजधानी के स्वास्थ्य भवन में प्रशाशनिक काम कर रहे थे। तो वहीं कई जिलों में ऐसे भी डॉक्टर थे जोकि , अस्पताल में प्रशासनिक पद पर कार्यरत थीं।
हटाये गए हरदोई और रामपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी
बुधवार को जारी हुई ट्रांसफर लिस्ट में हरदोई में तैनात डॉक्टर रोहतास को मुख्य चिकित्सा अधिकारी पद से हटकर उनकी नई तैनाती आई मेरठ जिला अस्पताल में कर दी गई है। वहीं दूसरी ओर रामपुर से डॉ. सत्य पाल को हटाकर गाज़ियाबाद जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है
जिला अस्पतालों को मिले नए वरिष्ठ परामर्शदाता
डॉ.अंसार अली को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला महिला चिकित्सालय उन्नाव भेज दिया है। डॉ. रियाज अली मिर्जा को यू.एच.एम. चिकित्सालय कानपुर डॉ.सुशील कुमार को वरिष्ठ परामर्शदाता, बलरामपुर चिकित्सालय, डॉ.सत्य पाल सिंह को जिला पुरुष चिकित्सालय अयोध्या, डॉ.अनिल कुमार रत्नेशजिला चिकित्सालय जौनपुर, प्रदीप मित्तल को जिला पुरुष चिकित्सालय बाबू बनारसी दास बुलन्दशहर, डॉ. हरनाम सिंह जिला पुरुष चिकित्सालय अयोध्या, डॉ.अनिल कुमार वर्मावरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय बाराबंकी और रमेश चन्द्र गुप्ता को एम.एम.जी. जिला चिकित्सालय गाजियाबाद भेज दिया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!