Etawah News: जिला अस्पताल के दो डॉक्टरों ने बरती लापरवाही, सीएमएस ने तत्काल की कार्रवाई

Etawah News: जिला अस्पताल इमरजेंसी वार्ड के दो डॉक्टरों पर हुई कार्यवाही के मामले में सीएमएस डॉक्टर परितोष शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला अस्पताल दो डॉक्टरों की तरफ से लापरवाही बरतने की लगातार शिकायतें मिल रही थी जिस पर एक्शन लिया गया दोनों को तत्काल रूप से इमरजेंसी वार्ड से हटाकर दूसरी जगह पर तैनात कर दिया गया है।

Ashraf Ansari
Published on: 26 July 2025 2:53 PM IST (Updated on: 27 July 2025 10:53 AM IST)
Etawah News
X

Etawah News

Etawah News: जिला अस्पताल में दो डॉक्टरों के लापरवाही के मामले सामने आने के बाद सीएमएस की तरफ से दोनों डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिससे लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

सुर्खियों में बना रहने वाला जिला अस्पताल

इटावा में बना भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल हमेशा से सुर्खियों में बना रहता है। यहां डॉक्टर के द्वारा मरीजों और उनके तीमारदारों से अभद्रता और रुपए मांगने जैसे आरोप लगाते रहे हैं। लेकिन अब जिला अस्पताल में ऐसा होना संभव नहीं है क्योंकि सीएमएस परितोष शुक्ला ने मरीज के साथ होने वाले अभद्रता और डॉक्टर के द्वारा भर्ती जाने वाली लापरवाही पर कार्रवाई की शुरुआत हो गई है। जिला अस्पताल इमरजेंसी में डॉक्टर रितिक गुप्ता और डॉक्टर ओमकार राजपूत पर सीएमएस के तरफ से आज कार्यवाही की गई है। दोनों डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने के आरोप लगे और उसके बाद सीएमएस ने दोनों डॉक्टरों को सबक सिखाने के लिए उन पर कार्यवाही कर दी।

लापरवाही बरतने बालो पर होगी कार्रवाई

जिला अस्पताल इमरजेंसी वार्ड के दो डॉक्टरों पर हुई कार्यवाही के मामले में सीएमएस डॉक्टर परितोष शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला अस्पताल दो डॉक्टरों की तरफ से लापरवाही बरतने की लगातार शिकायतें मिल रही थी जिस पर एक्शन लिया गया दोनों को तत्काल रूप से इमरजेंसी वार्ड से हटाकर दूसरी जगह पर तैनात कर दिया गया है।

वही जो डॉक्टर ट्रेनिंग पर थे उनको यहां पर तैनात किया गया है। मैं सभी स्टाफ और डॉक्टर को बता देना चाहता हूं कि अगर किसी भी तरीके से लापरवाही बरती जाएगी मरीजो को परेशान किया जाएगा तो कार्यवाही भी जरूर की जाएगी। सीएमएस कि कार्यवाही से अस्पताल में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर और स्टाफ के लोगों में हड़कंप मच गया।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!