TRENDING TAGS :
Etah News: CMO के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई, फर्जी डिग्री व प्रतिबंधित दवाओं पर दो नर्सिंग होम सील
Etah News: मंगलवार की शाम एटा जनपद के थाना कोतवाली जलेसर क्षेत्र में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. उमेश त्रिपाठी के निर्देशन में एक सख्त छापामार कार्रवाई की गई।
CMO के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई (photo: social media )
Etah News: जनपद की तहसील जलेसर क्षेत्र में चल रही अवैध चिकित्सकीय गतिविधियों पर नकेल कसने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने शासन की मंशा के अनुरूप एक निर्णायक कदम उठाया है। मंगलवार की शाम एटा जनपद के थाना कोतवाली जलेसर क्षेत्र में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. उमेश त्रिपाठी के निर्देशन में एक सख्त छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान नगर में अवैध रूप से संचालित दो नर्सिंग होम्स को सील कर दिया गया।
छापेमारी कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे एसीएमओ डॉ. राम मोहन के अनुसार, शासन को लंबे समय से जलेसर क्षेत्र में फर्जी डिग्रीधारी डॉक्टरों और प्रतिबंधित दवाओं के अवैध उपयोग की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों की पुष्टि के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अचानक नगर में दबिश दी।
छापेमारी की शुरुआत आगरा चौराहा स्थित 'जनता नर्सिंग होम' से हुई। टीम के पहुंचते ही डॉक्टर और स्टाफ मौके से भाग निकले। टीम ने ओपीडी, एक्स-रे कक्ष, दवा स्टोर और डॉक्टर्स रूम की गहन जांच की। छापे के दौरान कई संदिग्ध दवाएं और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए, जिन्हें जब्त कर लिया गया और क्लीनिक को मौके पर ही सील कर दिया गया।
सिंह नर्सिंग होम में छापा
इसके बाद, टीम ने डॉ. जसवंत सिंह यादव द्वारा संचालित 'सिंह नर्सिंग होम' में छापा मारा। यहाँ एक्सपायर्ड डिग्री प्रमाणपत्र और प्रतिबंधित दवाएं मिलने के बाद, चिकित्सक कक्ष, ओपीडी और अन्य हिस्सों को भी सील कर दिया गया।
सीएमओ डॉ. उमेश त्रिपाठी ने बताया कि, "शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम्स और फर्जी चिकित्सकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यह छापेमारी की गई, जिसमें प्राथमिक स्तर पर ही गंभीर अनियमितताएं उजागर हुई हैं।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि ऐसी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेंगी।
टीम में मलेरिया निरीक्षक लोकमन सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉ. पवन शर्मा, गौरव कुमार समेत अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे।
अवैध हॉस्पिटल और क्लीनिक धड़ल्ले से संचालित
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जलेसर जैसे कस्बों में वर्षों से अवैध हॉस्पिटल और क्लीनिक धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं। इन पर पहले भी कार्रवाई होती रही है, लेकिन वे अक्सर कागजी साबित होती थीं। इस बार सीएमओ के निर्देश पर की गई यह कड़ी कार्रवाई अवैध स्वास्थ्य धंधे पर एक बड़ी चोट मानी जा रही है, जिससे उम्मीद है कि इस क्षेत्र में कुछ सकारात्मक बदलाव आएगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge