TRENDING TAGS :
Lucknow में छठ महापर्व के लिए लक्ष्मण मेला मैदान तैयार, सीएम योगी 27 अक्टूबर को देंगे संध्या अर्घ्य
Lucknow News: लखनऊ में छठ पूजा की तैयारियां पूरी, 27 अक्टूबर को सीएम योगी आदित्यनाथ देंगे संध्या अर्घ्य, 18 घंटे तक चलेगा सांस्कृतिक कार्यक्रम।
Lucknow में छठ महापर्व के लिए लक्ष्मण मेला मैदान तैयार, सीएम योगी 27 अक्टूबर को देंगे संध्या अर्घ्य (Photo- Newstrack)
Lucknow News: आस्था का महापर्व छठ शनिवार आज 25 अक्टूबर से नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है। चार दिवसीय अनुष्ठान के लिए राजधानी लखनऊ में भी व्यापक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। गोमती नदी के तट पर स्थित लक्ष्मण मेला मैदान को महापर्व के लिए पूरी तरह से व्यवस्थित कर लिया गया है, जहां श्रद्धालु छठी मैया की आराधना करेंगे। अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने तैयारियों का जायजा लिया है।
27 अक्टूबर को सीएम योगी
प्रभुनाथ राय ने बताया कि इस वर्ष का छठ आयोजन कई मायनों में खास है। यह 41वां साल है। जब समाज निरंतर छठ महापर्व का लखनऊ में आयोजन कर रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छठ पूजा में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 अक्टूबर को शाम 4 बजे लक्ष्मण मेला मैदान में संध्या अर्घ्य देने पहुंचेंगे। प्रभुनाथ राय ने इसे समाज का सौभाग्य बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने अपना विशेष आशीर्वाद दिया है।
चार दिवसीय छठ महापर्व कार्यक्रम
25 अक्टूबर: नहाय-खाय
26 अक्टूबर: खरना
27 अक्टूबर: संध्या अर्घ्य (डूबते सूर्य को)
28 अक्टूबर: उषा अर्घ्य (उगते भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर पारण)
18 घंटे चलेगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
प्रभुनाथ राय ने आगे बताया कि श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन और भोजपुरी समाज के पदाधिकारी मिलकर व्यवस्थाएं संभाल रहे हैं। इस अवसर पर 27 और 28 अक्टूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में देश के कोने-कोने से आए लगभग 200 लोक कलाकार 18 घंटे तक अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध लोक गायिका कल्पना पटवारी (असम), गोपाल राय (बलिया), और सुरेश शुक्ला (मुंबई) जैसे नामचीन कलाकार हिस्सा लेंगे, जो छठ गीतों से भक्तिमय माहौल बनाएंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



