×

Lucknow news : सिविल अस्पताल में डॉक्टर नहीं तो ये कौन बना रहा पर्चा? वायरल वीडियो ने जिंदगियों पर खड़ा किया सवाल

सिविल अस्पताल के इमरजेंसी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है! बाहरी व्यक्ति पर इमरजेंसी में मरीजों की फाइल बनाने का आरोप। अधिकरियों की बात माने तो उनका कहना है कि वीडियो में दिख रहा शख्स अस्पताल में इंटर्न डॉ इंद्रेश है, न की निजी व्यक्ति।

Shubham Pratap Singh
Published on: 5 July 2025 7:07 PM IST
Lucknow news : सिविल अस्पताल में डॉक्टर नहीं तो ये कौन बना रहा पर्चा? वायरल वीडियो ने जिंदगियों पर खड़ा किया सवाल
X

Lucknow news: सिविल अस्पताल की इमरजेंसी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। वायरल वीडियो में एक बाहरी व्यक्ति पर इमरजेंसी में बैठकर मरीजों की फाइल बनाने का आरोप है। हलांकि इस मामले पर अस्पताल के अधिकरियों की बात माने तो उनका कहना है कि वीडियो में दिख रहा शख्स अस्पताल में इंटर्न डॉ इंद्रेश है, न की कोई बाहरी व्यक्ति।

बिना ड्रेस में बैठा बना रहा था फाइल

वीडियों में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति बिना ऐप्रेन पहने डॉक्टर के बगल में बैठा हुआ है। मरीजों की फाइल बनाने के साथ ही वह उनको भर्ती तक करवाने के निर्देश दे रहा है।

कर्मियों का आरोप शख्स न तो इंटर्न न ही कर्मी

अस्पताल की इमरजेंसी में कार्यरत एक कर्मी ने नाम न सामने आने की शर्त पर बताया कि वीडियो में दिख रहा रख्स अस्पताल में न ही इंटर्न है और न ही कर्मी। बताया कि डॉक्टरों की छत्रछाया में यह लोग अस्पताल की इमरजेंसी में आकर बैठ जाते हैं। इसके बाद जैसे ही मौका मिलता है वह इनमें से कुछ मरीजों को निजी अस्पताल में शिफ्ट करा देते हैं।

इंटर्न डॉक्टर है..

मामले में जब अस्पताल के सीएमएस डॉ राजेश श्रीवास्तव से बात की गई तो उनका कहना था कि वीडियो में ​जिस व्यक्ति पर बाहरी होने का आरोप है वह इंटर्न डॉक्टर है न की बाहरी।

बता दें कि न्यूजट्रैक इस वीडियो और आरोपों की पुष्टि नहीं करता है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Next Story