TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar News: कांवड़ यात्रा से पहले रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल, होटल कर्मचारी गिरफ्तार
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा से पहले रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल हुआ। पुलिस ने आरोपी होटल कर्मचारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। प्रशासन ने सभी ढाबा संचालकों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।
Muzaffarnagar News: सावन मास के पावन अवसर पर कांवड़ यात्रा शुरू होने से ठीक पहले मुजफ्फरनगर से एक विवादित वीडियो ने माहौल को गरमा दिया है। वायरल वीडियो में एक होटल कर्मचारी रोटी पर थूककर तंदूर में सेंकता हुआ नजर आ रहा है। यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर भारी आक्रोश देखने को मिला और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल, यह वीडियो नगर कोतवाली क्षेत्र के कांवड़ मार्ग स्थित लज़ीज़ होटल का बताया जा रहा है। वीडियो में जिस युवक को देखा गया है, उसका नाम शाहनवाज पुत्र अब्दुल अज़ीज़ है, जो दक्षिणी कृष्णापुरी थाना खालापार का निवासी है। पुलिस ने धारा 117, 126 और 35 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
सीओ सिटी राजू कुमार साव ने बताया कि,“जैसे ही यह वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया, तत्काल नगर कोतवाली की टीम सक्रिय हुई और वीडियो का सत्यापन करते हुए आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया है और उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई कर दी गई है।”
प्रशासन का प्रयास इस यात्रा शांति और सुव्यवस्था
इस मामले को लेकर प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है क्योंकि सावन मास में कांवड़ यात्रा के दौरान लाखों श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने-अपने गंतव्यों की ओर जाते हैं। प्रशासन का प्रयास है कि इस यात्रा को शांति और सुव्यवस्था के साथ संपन्न कराया जाए।
गौरतलब है कि पिछली कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ मार्ग पर ढाबों व होटलों की नेम प्लेट को लेकर विवाद खड़ा हुआ था, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप किया था। लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ मार्ग पर स्थित सभी दुकानों और होटलों पर स्पष्ट नामपट्ट लगाने के निर्देश दिए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को यह पता हो सके कि वे किसके प्रतिष्ठान में भोजन कर रहे हैं।
प्रशासन द्वारा कांवड़ मार्ग पर स्थित सभी होटल और ढाबा संचालकों के साथ बैठकें की जा रही हैं, ताकि धार्मिक भावना को आहत करने वाली किसी भी घटना पर पूर्ण रोक लगाई जा सके।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge