TRENDING TAGS :
रोजगार ही रोजगार! सीएम योगी ने किया 'रोजगार महाकुंभ 2025' का शुभारंभ, 50 हजार युवाओं को मिलेगा नौकरी का अवसर
UP Rojgar Maha Kumbh 2025: यूपी में रोजगार के महाकुंभ का आगाज हो गया है। इस दौरान तकरीबन 100 नामचीन कंपनियां 50 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी ऑफर करेंगी।
CM Yogi inaugrates the Rojgar Mahakumbh in Lucknow
UP Rojgar Maha Kumbh 2025: यूपी में आ गई है रोजगार की बहार क्योंकि यहां शुरू हो गया है रोजगार का मेला। रोजगार की तलाश में एक ऑफिस से दूसरे ऑफिस भटक रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है।सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में रोजगार महाकुंभ 2025 का शुभारंभ कर दिया है। इस तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ का आयोजन राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 26 अगस्त से 28 अगस्त 2025 तक किया गया है। इस दौरान तकरीबन 100 नामचीन कंपनियां 50 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी ऑफर करेंगी। आजकल युवा रोजगार पाने के लिए कितनी मेहनत करता है ऐसे में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास अपने सपनों को साकार करने का यह सुनहरा अवसर है।ये तीन दिवसीये ‘रोजगार महाकुंभ 2025’ प्रदेश के लाखों युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान करेगा। आइये जानते हैं इससे युवाओं को क्या मिलेगा लाभ।
50 हजार से अधिक युवाओं के लिए 100 अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां आयी सामने
रोजगार के इस भव्य आयोजन की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें देश-विदेश की नामी कंपनियों का बड़ा जमावड़ा शामिल है। देश की करीब 100 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां इसमें हिस्सा ले रही हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगी। इसमें 100 से अधिक कंपनियों की ओर से 50 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी का अवसर दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संकल्प होगा साकार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संकल्प “हर हाथ को काम, हर युवा को सम्मान” के तहत रोजगार महाकुंभ का आयोजन किया गया है। उनका ये संकल्प इसके माध्यम से अब एक नई उड़ान भरने जा रहा है। यह आयोजन उत्तर प्रदेश की रोजगार और कौशल क्रांति की नई पहचान के रूप में उभरेगा। ये रोजगार मेला मात्र एक अवसर नहीं बल्कि युवाओं को सीधे उद्योग जगत से जुड़ने और अपने भविष्य को नई दिशा देने का सुनहरा मौका है।
रोजगार महाकुंभ में शामिल होंगी ये प्रतिष्ठित कंपनियां
लखनऊ में आयोजित रोजगार महाकुंभ में कई दिग्गज कंपनियां युवाओं को रोजगार के अवसर देने आयी हैं। इसमें स्टार्टअप और इनोवेशन के क्षेत्र में और डेटा-ड्रिवेन सॉल्यूशंस पर काम करने वाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Wadhwani AI, Microsoft और Intel जैसी अंतरराष्ट्रीय दिग्गज कंपनियां शामिल हैं, इन कंपनियों के माध्यम से तकनीक और शोध से जुड़े युवा सीधे स्टार्टअप इकोसिस्टम में प्रवेश कर सकेंगे। ये कंपनियां सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, क्लाउड कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और हार्डवेयर डिजाइन जैसे क्षेत्रों में नौकरियां देंगी। इससे यूपी के इंजीनियरिंग और तकनीकी पृष्ठभूमि के युवाओं को बड़ा लाभ मिलने की संभावना है।
इसके अलावा बात करें ई-कॉमर्स सेक्टर की तो इसमें Flipkart और Amazon Web Services (AWS) जैसी कंपनियों की उपस्थिति से युवाओं को सप्लाई चेन मैनेजमेंट, लॉजिस्टिक्स, डेटा एनालिटिक्स और ऑनलाइन रिटेल ऑपरेशंस में अवसर मिलेंगे। इतना ही नहीं, इस तीन दिवसीय रोजगार महाकंभ में जहां वित्तीय और बैंकिंग सेवाओं से जुड़ी कंपनियां भी शामिल हैं वहीं मैन्युफैक्चरिंग और ऑटोमोबाइल सेक्टर से Mahindra जैसी कंपनियां रोजगार की बड़ी संभावनाएं लेकर आयी हैं। यहां मैकेनिकल इंजीनियर्स और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग वाले युवाओं को लाभ मिलेगा।
नीति निर्माताओं, उद्योग जगत के नेताओं और शिक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ युवाओं की होगी सीधी बातचीत
तीन मंच के माध्यम से इस तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ में हजारों युवाओं के सपनों को उड़ान मिलेगी। इसमें युवाओं को सिर्फ रोजगार ही नहीं बल्कि रोजगार देने वालों से संवाद का अवसर भी मिलेगा। जिसेक लिए रोजगार कॉन्क्लेव होगा जिसमें नीति निर्माताओं, उद्योग जगत के नेताओं और शिक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ युवाओं की सीधी बातचीत होगी।
वहीं रोजगार महाकुंभ में कंपनियां ऑन-स्पॉट इंटरव्यू और प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करेंगी। जिसमें 50 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी का अवसर दिया जाएगा। वहीं एग्ज़िबिशन पवेलियन के माध्यम से युवाओं को प्रदेश की प्रगति, नई औद्योगिक नीतियों और कौशल विकास मॉडल की झलक मिलेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!