TRENDING TAGS :
Balrampur News: 26 अगस्त को बलरामपुर में रोजगार मेला, कई कंपनियां देंगी नौकरी के अवसर
Balrampur News: इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी मीता गुप्ता ने बताया कि इस मेले में देश की कई प्रतिष्ठित कम्पनियां भाग लेंगी और विभिन्न पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन करेंगी।
26 अगस्त को बलरामपुर में रोजगार मेला (photo: social media )
Balrampur News: बलरामपुर जनपद में जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर नहरबालागंज बलरामपुर में आगामी 26 अगस्त 2025 को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी मीता गुप्ता ने बताया कि इस मेले में देश की कई प्रतिष्ठित कम्पनियां भाग लेंगी और विभिन्न पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन करेंगी।
विभिन्न योग्यताओं वाले अभ्यर्थियों को मौका
उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में बी.काम., आईटीआई, कोपा, एडीसीए, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट सहित विभिन्न शैक्षिक योग्यताधारी अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को अपनी सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों, अंकपत्रों की चार-चार फोटोकॉपी तथा आधार कार्ड साथ लाना आवश्यक होगा।
कंपनियां करेंगी नियुक्ति
रोजगार मेले में कम्पनियां अलग-अलग पदों के लिए भर्ती करेंगी। इसमें मुख्य रूप से अकाउंटेंट, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सेल्स और मार्केटिंग के पद शामिल हैं।क्वेस कार्प कम्पनी – यह कम्पनी आईटीआई पास और दो साल की अप्रेंटिसशिप पूरी कर चुके अभ्यर्थियों का चयन करेगी। चयनित अभ्यर्थियों को लगभग 16,500 मासिक वेतन दिया जाएगा।आर्कटिक इंडस्ट्रीज कम्पनी – यह कम्पनी अकाउंटेंट, सेल्स और मार्केटिंग पदों पर भर्ती करेगी। इन पदों के लिए कार्यक्षेत्र बलरामपुर, बनारस और गोरखपुर रहेगा।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। केवल पंजीकृत अभ्यर्थी ही रोजगार मेले में भाग ले पाएंगे।उन्होंने कहा कि यह रोजगार मेला युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, जहां एक ही स्थान पर विभिन्न कंपनियों में नौकरी पाने का मौका मिलेगा। रोजगार मेला न केवल अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराएगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर भी रोजगार की संभावनाओं को बढ़ावा देगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!